दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,
Search
Close this search box.

16 की शाम सिंहपुर में बहेगी भजनों की गंगा, सुप्रसिद्ध भजन गायिका हिना सिंह देंगी प्रस्तुति 

शहडोल – सिंहपुर।।

आदिशक्ति मां जगत जननी कीअसीम अनुकंपा से मां काली एवं राम जानकी सेवा संस्थान के तत्वाधान में शारदीय नवरात्रि के पर्व के अवसर पर ज्योति कलश प्रतिमा स्थापना धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है,दुर्गा पूजा के द्वितीय दिवस 16 अक्टूबर दिन सोमवार को शाम 7:00 से विशाल देवी जागरण एवं देवी देवताओं के झांकी की प्रस्तुति की जा रही है,

सुप्रसिद्ध भजन गायिका बरसाएगी भजनों की गंगा –

छत्तीसगढ़ प्रदेश की सुप्रसिद्ध भजन गायिका हिना सिंह एवं उनके साथियों के द्वारा देवी जागरण के दौरान भजनों की गंगा बहाई जाएगी गौरतलब है कि पूरे देश में ख्याति प्राप्त भजन गायिका हिना सिंह के भजनों में श्रद्धालु भक्तगण भाव विभोर हो जाते हैं, दुर्गा उत्सव आयोजन मां काली एवं राम जानकी मंदिर प्रांगण सिंहपुर में हो रहे उपरोक्त धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम में आयोजन समिति ने आम जनता एवं श्रद्धालुओं से अपील की है अधिक से अधिक संख्या में पधार कर भजन अमृत का आनंद लें।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!