दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,

एक जुट होकर कांग्रेस को मतदान करने का ग्रामीणों ने लिया संकल्प

 

एक जुट होकर कांग्रेस को मतदान करने का ग्रामीणों ने लिया संकल्प
शहडोल।।

बीते शनिवार को जिला कार्यवाहक अध्यक्ष की अगुवाई में कांग्रेस कमेटी शहडोल युसुफ भाई के मार्ग दर्शन में इमरान सिद्दीकी, लतीफ व अन्य कार्यकर्ताओं समेत ग्राम मझौली, ग्राम अमरहा, भमरहा, केरहा, बाऊ,मझौली सहित 8 गाँव में मुस्लिम समाज के लोगों से जयसिंह नगर कांग्रेस प्रत्याशी नरेन्द्र मरावी को समर्थन देकर कांग्रेस को भारी मतो से जिताने की अपील किया मझौली में चल रहे सामाजिक कार्यक्रम में लगभग 280 व्यक्तिओ की उपस्थिति रही । सभी ने संकल्पित होकर कांग्रेस को मतदान करने का मन बनाया है।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!