दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,

कोयले के सुरँगों में पुलिस की दबिश,थाना प्रभारी ने बन्द कराया कोयले का सुरंग

 

 

कोयले के सुरँगों में पुलिस की दबिश,थाना प्रभारी ने

बन्द कराया कोयले का सुरंग
अमलाई।।
बीते कुछ महीनो से अमलाई थाना क्षेत्रान्तर्गत बटुरा ग्राम में कोयले का अवैध खनन जारी था जिसकी शिकायत ग्रामीणों व अन्य व्यक्तियों द्वारा की गई थी माँमले में पुलिस प्रशासन द्वारा सक्रियता दिखाई गई और आज तड़के ही थाना प्रभारी अमलाई अपनी टीम के साँथ बटुरा में खुले कोयला के सभी सुरंगों को बन्द करा दिया साँथ ही लगभग 30क्विंटल कोयला जब्त भी किया गया।थाना प्रभारी द्वारा बताया गया कि बटुरा क्षेत्र में कोयला खनन की जानकारी लगातार आ रही थी जिसकी तस्दीक की गई और कार्यक्षेत्र में कारवाही की गई।लगभग सभी सुरंगों बन्द कर दिया गया है।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!