दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,
Search
Close this search box.

लापरवाही बरतने पर पटवारी हुआ निलंबित

 

एसडीएम ने पटवारी को किया निलंबित
—–
शहडोल।।

कलेक्टर तरूण भटनागर के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व  अरविंद शाह ने तहसील बुढार के पटवारी हल्का सिंरौजा के पटवारी  रफीक खान को शासकीय कार्याें में प्रगति असंतोषजनक होने, ग्रामीण कृषक अपने कार्यांे के लिए परेशान होने एवं वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना किये जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। जारी आदेश में कहा गया है कि रफीक खान का निलंबन अवधि में मुख्यालय तहसील सोहागपुर नियत किया जाता है एवं उन्हंे नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!