दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,

रिश्वत लेते रंगे हाँथ पकड़ाया विद्युत इंजीनियर,लोकायुक्त की कार्यवाही

लोकायुक्त ने ट्रैप किया ..

नरसिंहपुर।।

नरसिंहपुर में रिश्वत लेते इंजीनियर को लोकायुक्त ने रंगे हाँथ दबोचा है। टीम ने बिजली विभाग के असिस्टेंट इंजीनियर को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। इंजीनियर का नाम नागेंद्र सिंह बताया जा रहा है। आरोपी मध्य प्रदेश विद्युत मंडल में असिस्टेंट इंजीनियर के पद पर कार्यरत है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मगरधा निवासी किसान केदार पटेल से बिजली चोरी के केस को रफा-दफा करने के नाम पर किसान से 20 हजार रुपये मांगे थे। जिसकी शिकायत किसान ने जबलपुर लोकायुक्त से की थी। शिकायत के बाद लोकायुक्त की टीम नरसिंहपुर पहुंची और इंजीनियर को 10 हजार रिश्वत लेते ट्रैप कर लिया।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!