दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,

इनर व्हील क्लब विराट शहडोल ने नए सत्र का प्रारम्भ वृक्षारोपण एवं चार्टर अकॉउंट के समान से किया

शहडोल।।

शहडोल जिले के समाज सेवा में अग्रसर इनर व्हील क्लब द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया एवं आज सी ए दिवस होने के उपलक्ष में चार्टर्ड अकाउंटेंट्स का सम्मान भी किया गया इस संबंध में जानकारी देते हुए क्लब की सचिव श्रीमती ज्योतिका श्रीवास्तव ने बताया कि श्रीमती रश्मि जसवानी की अध्यक्षता मे इनर व्हील क्लब ने 14 फलदार एवं छायादार वृक्षों को लगाया जिसमे जामुन, आवला, नीम, गुल मोहर जैसे अन्य पौधों का रोपण किया जिसमे फॉरेस्ट विभाग के एम. एस. मार्को (डिप्टी रेंजर), मयंक अग्निहोत्री (बीट प्रभारी), राजकुमार त्रिपाठी, भाल चंद पटेल, रामेश्वर प्रसाद यादव, नरेश प्रसाद तिवारी एवं जितेंद्र सिंह सम्मलित रहें |

ततपश्चात इनर व्हील क्लब ने सी. ए. डे के उपलक्ष्य मे सी ए पूनम छाबड़ा, सी ए पंकज ओचानी एवं सी ए दलजीत सिंह अरोरा का मोमेंटो एवं पुष्पगुच्छ से सम्मान किया |

कार्यक्रम मे अध्यक्ष रश्मि जसवानी, सचिव ज्योतिका श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष नीलम गुप्ता, एडिटर दसमीत कौर, आई एस ओ रुखसाना खान, अध्यक्ष गीतिका खोडियार, रीनू कटारे, मोनिका दुबे, अदिति तिवारी, अंतिमा श्रीवास्तव, संध्या शर्मा, कंचन दुबे, वसुधा मिश्रा, अंजलि बाजपेई, सुनीता गौतम झलक दुबे एवं अन्य सम्मलित रहीं

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!