दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,
Search
Close this search box.

कोल माफिया व रासुका के आरोपी को अमलाई पुलिस ने किया गिरफ्तार

शहडोल।।बुढ़ार

बीते दिनों शहडोल कलेक्टर के निर्देशन में बटुरा अन्तर्गत अवैध कोयले की सुरंगों को खनिज विभाग व अमलाई पुलिस के सहयोग से बंद किया गया था,ज्ञात हो बटुरा में चल रहे अवैध कोयले के खेल में विजय की क्या भूमिका थी यह किसी से छिपा नही है इसके  बाद एक अन्य आरोप में आरोपी विजय को कल दोपहर अमलाई पुलिस ने गिरप्तार कर लिया है।

यह है हाल का मामला…

राकेश कुमार यादव पिता स्व. रामप्रसाद यादव उम्र 4 वर्ष निवासी ग्राम बटुरा थाना अमलाई जिला शहडोल राजेन्द्र यादव पिता स्व. रामप्रसाद यादव उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम बटुरा थाना में ग्राम बटुरा का रहने वाला हूँ कृषि कार्य करता हूँ। दिनाक 09/07/2024 की रात 09:00 बजे के लगभग में अपने घर में था तभी मेरा भाई विजय यादव का फोन आया फोन से बताया कि मोहल्ले का सचिन यादव मुझे मोबाईल से गाली गलौज कर रहा था तो में उनके पर समझाने आया था तो मेरे साथ मारपीट कर रहे है आ जाओ ती में अपने लड़का क्रिस यादव व भतीजा अमन यादव को लेकर राकेश यादव के घर गया और चारों लोग मिल कर राकेश यादव व सचिन यादव को हाथ मुक्का से मारपीट किये थे मेरा भाई विजय यादव राड से राकेश यादव को मारपीट किया था तब उसकी पत्नी गमता यादव व लडकी महक यादव दोनों बीच बचाव करने लगी तो मैं राकेश यादव की व उसकी पत्नी को डंडा से मारपीट किया था मैं जिस डंडा से मारपीट किया था साथ लेकर आया हूं पेश कर जप्त करा रहा हूं।

इन धाराओं के तहत हुई जेल

पुलिस विवेचना के बाद कुछ अतिरिक्त धाराओ को अधिरोपित करते हुए विजय यादव बटुरा निवासी को इन धाराओं के तहत धारा 333.296.175(2), 351/2) 35) 117(2), 118(2) जेल भेज दिया गया है।
उक्त कार्यवाही एडीजीपी के निर्देशन पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी के सहयोग से हुआ है।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!