दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,
Search
Close this search box.

5दिनों से ग्रामीण सो रहे अंधेरे में,बिजली विभाग गहरी निद्रा में

ग्रामीण हो रहे परेशान ,कमिश्नर से लगाई गुहार

शहडोल।।जमुनिहा

बिजली विभाग को अभी हाल ही में कमिश्नर शहडोल निर्देश दिए हैं की बिजली से सम्बंधित किसी प्रकार की समस्या ग्राम या शहर में न हो और अगर ऐसा कहीं है भी तो उसे जल्द से जल्द निराकरण करें किन्तु केशवाही से लगे जमुनिहा गांव में आज 5 दिनों से लाइट नही है और उसकी सुध लेने वाला कोई नही है।
ग्रामीणों ने बताया कि इस गांव में 900 से अधिक लोग रहते हैं लाइट न होंने से कई तरह के काम प्रभावित हो रहे हैं नहाने से लेकर पीने तक को पानी नही मिल पा रहा है।बच्चे रात्रि में पढ़ नही पा रहे हैं रोजाना मिले होमवर्क को भी नही कर पा रहे हैं।गरीब झुग्गी में रहने वाले ग्रामीणों के घरों में जहरीले सर्प-बिच्छू घुस रहे हैं, स्थानीय विधायक से बात करने पर निराकरण करने का आश्वासन मिला है पर अब तक बिजली की इस अंधियारी से निजात नही मिल पाया है।
ग्रामीणों ने कमिश्नर शहडोल से गुहार लगाते हुए कहा है इस समस्या से जल्द निजात दिलाएँ।

इनका कहना है….

फोन लगाने पर नही उठा,जेई बुढ़ार
फोन लगाने पर नही उठा,डी ई शहडो

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!