दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,
Search
Close this search box.

Omg”यहाँ कलेक्टर से हो गई ठगी

 

वैसे ठगों की अपनी कोई परिभाषा नही है कोई किसी को भी ठग लेता है कोई अपना बनकर तो कोई दुखड़ा सुनाकर, कोई ऑनलाइन धोखा करके तो कोई तरह-तरह के प्रालोभन देकर कई बार हमारे खाते से पलक झपकते ही सारे रुपये निकाल लेते हैं।
आम आदमी तो इसकी गिरप्त में था ही या चपेट में आता रहता है किंतु इस ऑनलाइन ठगी या साइबर क्राइम के शिकार जब आम आदमी को राहत दिलाने वाले कलेक्टर एसपी हो जाएं तो आम आदमी की किया बिसात…

डेस्क…..भोपाल..

ठगी करने वाले गिरोह अब इतने सक्रिय हो गए हैं कि प्रशासन के अधिकारियों को भी नहीं छोड़ रहे हैं हाल ही में शहडोल जिले से एक मामला सामने आया है जहां ठगो ने शहडोल कलेक्टर को भी नही बख्शा और शहडोल कलेक्टर के नाम से फर्जी वाट्सएप नंबर के जरिए पैसों की डिमांड कर रहे हैं। इस घटना के बाद कलेक्टर ने जिले के नागरिकों से अपील है कि अगर इस नंबर से कोई मैसेज आता है तो सतर्क रहें। उनकी बातों में नहीं आएं और अपने बैंक खाता और पहचान से संबंधित जानकारी साझा नहीं करें। ठगी से सम्बंधित मामले की शिकायत कलेक्टर ने एसपी से भी की है।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!