दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,
Search
Close this search box.

मप्र में अब इन दो जिलों की बढ़त जानें कितने जिले हो गए मप्र में

 

भोपाल।।

मप्र में जल्द ही दो नए जिले मिलने की संभावना है। वर्तमान में प्रदेश में कुल 55 जिले हैं। इस स्थिति में अगर एक और जिला बनता है तो एमपी में 57 जिले हो जाएंगे। बीना और जुन्नारदेव को नए जिला बनाने का ऐलान सरकार जल्द ही कर सकती है। जुन्नारदेव को नया जिला बनाने के बाद बीना को भी जिला बनाने की मांग तेजी से उठ रही है। ऐसे में अब सरकार जल्द ही दोनों नए जिले बनाने का ऐलान कर सकती है।
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बीना और जुन्नारदेव को नए जिलों के रूप में मान्यता दिए जाने की संभावना है. सरकार द्वारा आगामी कैबिनेट सत्र में औपचारिक निर्णय लिए जाने की उम्मीद है हाल ही में रीवा संभाग में इसी तरह का जिला विस्तार प्रयास किया गया था, जहां मऊगंज को रीवा, सतना, सीधी और सिंगरौली के साथ पांचवें जिले के रूप में स्थापित किया गया था तो इसके अतिरिक्त, पंधुरना को छिंदवाड़ा से अलग करके एक नया जिला बनाया गया इन दो नए जिलों के गठन से भोपाल और जबलपुर संभाग पर असर पड़ने की जताई जा रही है।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!