दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,
Search
Close this search box.

शिकायतों की माला पहनकर जब कलेक्टर के दरवाजे पर लेटते हुए पहुँचा फरियादी

 

 

भोपाल।।नीमच

मप्र के नीमच से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है जहाँ गले में पट्टा बांधकर जमीन पर लोटते हुए कलेक्टर से मिलने एक व्यक्ति पहुंचा यह देखते ही पूरे परिसर में हड़कंप मच गया किसान ने आहत भाव से कहा कि कलेक्टर साहब! ये भ्रष्टाचार के सबूत हैं दीजिए अपने ही विभाग में अधिकारी को सजा।मप्र के नीमच जिले की जावद विधानसभा के ग्राम काकरिया तलाई से मुकेश प्रजापति नामक एक व्यक्ति पिछले 7 वर्षों से कलेक्टर कार्यालय के चक्कर काट रहा है। व्यक्ति का कहना है कि जनसुनवाई में हर बार आवेदन देने के बाद उसे मिलता है सिर्फ और सिर्फ एक आश्वासन। और इस आश्वासन की आस में जब वह अगली जनसुनवाई में फिर पहुंचता है तो फिर मिलता है उसे एक नया आश्वासन।
बताया जा रहा है कि व्यक्ति बीते सात सालों से पूर्व जिला पंचायत सीईओ के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत कर रहा है। मगर सुनवाई नहीं हो पा रही है। इसलिए अर्धनग्न अवस्था में भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाते हुए कलेक्टर ऑफिस पहुंचा। फरियादी ने अपने गले में 1000 शिकायत के पन्नो की माला पहन रखी थी। व्यक्ति लेटते हुए कलेक्टर साहब के दफ्तर में जनसुनवाई में पहुंचा। उसने सीएम डॉ. मोहन यादव से गुहार लगाई की मुझे न्याय दे दो। बोला मैं चप्पल सर पर रखकर न्याय की भीख मांगता हूं।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!