दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,
Search
Close this search box.

Omg!अब अपर कलेक्टर ही धरा गए रिश्वत लेते

 

Omg!अब अपर कलेक्टर ही धरा गए रिश्वत लेते

रीवा।मऊगंज

रीवा के मऊगंज जिले में कलेक्टर को रंगे हाथों पकड़ा गया है रीवा में राजस्व विभाग के पकड़े गए सभी अधिकारियों कर्मचारियों में ये सबसे बड़े अधिकारी बताए जा रहे हैं आज दिनांक 12.09.23 फरियादी रामनिवास तिवारी ग्राम खूझवा तहसील नईगढ़ी जिला मऊगंज द्वारा लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय रीवा में शिकायत दर्ज कराई गई थी कि बंटवारे के एक मामले में अपर कलेक्टर मऊगंज द्वारा रिश्वत मांगी जा रही है लोकायुक्त टीम ने शिकायत तस्दीक करते हुए भ्रष्ट अधिकारी को पकड़ने का जाल बिछाया और अपर कलेक्टर अशोक कुमार ओहरी, जिला मऊगंज को 5000 रिश्वत लेते पकड़े गया है इसके पहले भी अधिकारी द्वारा फरियादी से ₹10000 रिश्वत ली जा चुकी थी आरोपी अपर कलेक्टर को उनके कक्ष कार्यालय कलेक्टर जिला मऊगंज में पकड़ा गया है।

मीडिया रिपोर्टों की मानें तो फरियादी के बंटवारे की फाइल में राजस्व न्यायालय द्वारा उसके पक्ष में कार्यवाही करने हेतु 20,000/- रिश्वत की मांग की गई जिस जिसमें से ₹10000 पूर्व ले लिए व शिकायतकर्ता के अनुरोध पर ₹5000 कम कर दिए और आज ₹5000 रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया है कार्रवाई जारी है।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!