दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,
Search
Close this search box.

24 घण्टे के अंदर धराया हत्या का मुख्य अभियुक्त

 

Oplus_131072

 

 

शहडोल ।
अमलाई थाना क्षेत्र में 3 दिन से लापता युवक की हत्या के मामले का मुख्य आरोपी 24 घंटे के अंदर संदीप पाल को अमलाई पुलिस ने किया गिरफ्तार कर लिया है। अंधी हत्या के मामले का मुख्य आरोपी संदीप पाल को अमलाई पुलिस ने छत्तीसगढ़ से गिरप्तार कर लिया है।आपको बता दें कि बीते दिनों अमलाई अन्तर्गत ईंटा भट्ठा निवासी राकेश दास पनिका की चाकू से मारकर हत्या कर दी गई थी और आरोपी फरार हो गए थे इस घटना के अंजाम देने वाले संदीप अपने फरार गया था।हत्या के बाद स्थानीय रहवासियों ने आक्रोशित होकर चक्काजाम कर दिया था जिस पर अमलाई पुलिस और थाना प्रभारी ने सक्रियता दिखाते हुए आरोपी को गिरप्तार कर लिया है।
इस पूरे घटना का मुआयना स्वयं शहडोल एसपी कुमार प्रतीक कर रहे थे।जिनकी सूझबूझ और तत्तपरता से पुलिस को यह गुत्थी सुलझाने में सफलता मिली है।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!