दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,

तिरुपति बालाजी के प्रसाद में सुअर की चर्बी से गरमाया सियासत

 

 

डेस्क…

हिन्दू सनातनियों में बीते दिनों भगवान तिरुपति बालाजी के प्रसाद में मिलावट को लेकर आक्रोश है वहीं इस मुद्दे को लेकर सियासत भी गरमाया है आपको बता दें कि आँध्रप्रदेश में भगवान तिरुपति बालाजी के प्रसाद में मिलावट की रिपोर्ट आने के बाद से सियासी धर्म युद्ध छिड़ गया है. मामले की जाँच सीबीआई से करने व कठोर दंड देने की माँग की जा रही है दरअसल, आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू के पिछली जगनमोहन रेड्डी सरकार पर मंदिर में प्रसाद में घी की जगह मछली का तेल और सुअर की चर्बी मिलाई जाने के आरोपों के बाद से विवाद जारी है.

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!