दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,
Search
Close this search box.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर एफआईआर, जबरन वसूली के आरोप, इलेक्टोरल बॉन्ड खरीदने के लिए बनाया जबरन दबाव

 

बेंगलुरु में चुने हुए प्रतिनिधियों के लिए नामित मैजिस्ट्रेट कोर्ट के आदेश के बाद इलेक्टोरल बॉन्ड के मुद्दे पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और प्रवर्तन निदेशालय( ED) बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और कर्नाटक बीजेपी अध्यक्ष बीवाई विजेंद्र को भी आरोपी बनाया गया है।
आपको बता दें इन सभी के खिलाफ जबरन वसूली और आपराधिक साजिश का मुक़दमा दर्ज कर लिया गया है।
कोर्ट ने यह फैसला आदर्श अय्यर की याचिका पर सुनाया था अय्यर आदर्श (जेएसपी) के सह-अध्यक्ष हैं मार्च में उन्होंने स्थानीय पुलिस को एक शिकायत दी थी जिस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई मामले पर कोर्ट पर याचिका लगाई गई कोर्ट ने शनिवार को इस मामले पर फैसला सुनाते हुए एफआईआर के आदेश जारी कर दी और एफआईआर हो भी गया।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!