दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,
Search
Close this search box.

“Omg”तार-तार एमपी ! यहाँ शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने के बदले सचिव माँगता है जिस्म

“Omg”तार-तार एमपी ! यहाँ शासकीय योजनाओं के लाभ दिलाने के बदले सचिव माँगता है जिस्म

सिवनी।।

मप्र सरकार आम जनता को खुशहाल रखने के लिए आवास से लेकर रोजगार और रोजगार से लेकर महीने की एक राशि मुहैया करा रही है किंतु उन योजनाओं को सरकार के नौकरशाह धरातल पर लाने में नाकाम साबित हो रहे हैं आपको बता दें कि इन योजनाओं का लाभ देने बदले सचिव, सरपंच और रोजगार सहायक को आपने हमेशा कुछ न कुछ माँगते सुने होगा किन्तु मप्र का एक सचिव है जिसने एक महिला को आवास दिलाने के बदले उससे उसका जिस्म माँग बैठा लोगों ने उसकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया है जो बीते कुछ दिनों से ट्रेंड हो रहा है।

मप्र के सिवनी जिले के बरघाट थाना अन्तर्गत ग्राम पँचायत चिरचिरा में ग्रामीणों ने सचिव को पंचायत भवन के अंदर ही एक महिला के साथ आपत्तिजनक या यूँ कहें संभोग करते हुए पकड़ा है। इसका पूरा वीडियो बनाकर उन्होंने सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया।

इस वीडियो के वायरल होने के बाद से ही सरकारी कार्यालयों पर प्रश्न चिन्ह खड़े हो रहे हैं। वीडियो में दिख रहे ग्राम पंचायत सचिव का नाम सुरेश है हालाँकि सोशल मीडिया के इस वायरल वीडियो की पुष्टि हम नहीं करते हैं।

सूत्रो और मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सचिव सुरेश  ने सरकारी योजनाओ का लाभ दिलाने के एवज में आदिवासी महिला का शारीरिक शोषण पंचायत भवन में किया। उस पर कई ग्रामीणों ने आरोप भी लगाया की सरकारी योजनाओ का लाभ दिलाने के नाम पर पांच-पांच हजार की उगाही भी कर चूका हैं।

ग्रामीणों के अनुसार उन्हें विश्वसनीय सूत्रों से जानकारी मिली थी की चिरचिरा पंचायत का सचिव महिला को अपनी हवस का शिकार बनाने जा रहा हैं। उन्होंने पंचायत भवन पर जाकर देखा तो सचिव सुरेश  एक महिला के साथ अश्लील हरकत कर रहा था। ग्रामीणों ने इस पूरी घटना का वीडियो भी बना लिया।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!