दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,
Search
Close this search box.

महिला के पास नही था रिश्वत के पैसे तो तहसीलदार की जीप पर बांध दिया गाय,बोली ये लो रिश्वत

महिला के पास नही था रिश्वत के पैसे तो तहसीलदार की जीप पर बांध दिया गया

डेस्क…टीकमगढ़

देश-प्रदेश में भ्रष्टाचार मुक्त करने और जीरो टॉलरेंस की बात करने वाली सरकार के दावे तब खारिज होते हैं जब एक महिला पैसा न होने पर अपने घर का गाय एसडीम कार्यालय के सामने बाँधने पर विवश हो जाती है।बाबू के द्वारा रिश्वत माँगे जाने पर महिला ने अपने गाय को लेकर तहसीलदार की गाड़ी में बाँध दी।
पीड़ित महिला का कहना है कि उसे स्टे ऑर्डर के लिए पिछले 8 दिन से एसडीएम कार्यालय के चक्कर काट रही है। वहीं दबंग व्यक्ति के प्रशासन में कनेक्शन होने के कारण उसकी सुनवाई नहीं हो रही है।
टीकमगढ़ के केलपुरा गांव में रहने वाली रामकुंवर लोधी ने अपनी जमीन पर गांव के ही दबंग प्रमोद द्वारा किए जा रहे कब्ज़े की शिकायत थाने में दर्ज कराई। थाने में उन्हें एसडीएम कार्यालय से स्टे ऑर्डर लेने की सलाह दी गयी। एसडीएम कार्यालय पहुंचने पर बाबू ने पचास हजार रुपयों की मांग की।
आर्थिक तंगी से जूझ रही महिला ने बताया कि उसके पास रिश्वत देने के लिए पैसे नहीं हैं। उसने यह भी बताया कि उसने तहसीलदार और एसडीएम को कई बार आवेदन दिया है लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। मजबूरी बस महिला गुरुवार को दोपहर में एक गाय को लेकर एसडीएम कार्यालय पहुंच गयी।
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि महिला ने गाय को तहसीलदार की जीप के सामने बांध दिया और रिश्वत के तौर पर गाय ले लेने को कहा ,इसके बाद धमकी दी कि अगर उसे स्टे ऑर्डर नहीं मिला तो वह अपनी जान दे देगी।
हालांकि, जब यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो एसडीएम ने एक वीडियो संदेश जारी कर सफाई पेश की। वीडियो संदेश में एसडीएम ने दावा किया कि पीड़ित महिला को पहले ही स्टे ऑर्डर मिल चुका है।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!