दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,
Search
Close this search box.

टीकमगढ़।।

मध्यप्रदेश के टीकमगढ जिले में नायब तहसीलदार के बेहोश होकर गिरने से हड़कंप मच गया बता दें कि सोमवार को कलेक्टर की बैठक के दौरान नायब तहसीलदार की तबीयत बिगड़ गई और वे अचानक बेहोश होकर गिर पड़े।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टीकमगढ जिला कलेक्ट्रेट में कलेक्टर अवधेश शर्मा की मौजूदगी में टीएल बैठक के दौरान सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे उसी दौरान नायब तहसीलदार मनीष जैन बेहोश हो गए। बैठक के दौरान नायब तहसीलदार मनीष जैन की पेट में जोरदार दर्द हुआ तो वह अपनी कुर्शी से नीचे गिर कर बेहोश हो गए पास में बैठे अन्य अधिकारियों ने उनको जमीन से उठाया और कलेक्टर टीकमगढ़ को बताया। कलेक्टर ने जल्द ही मनीष को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया. डॉक्टरों ने उपचार के दौरान पाया कि उनको पेट मे गैस बनने के चलते दर्द हुआ था अभी उनकी स्थिति सामान्य है।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!