दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,
Search
Close this search box.

मप्र में तीन IAS अधिकारियों के तबादलले में से एक का शहडोल

प्रशासनिक फेरबदल
भोपाल।।

मप्र शासन द्वारा जारी आदेश में तीन आईएएस अफसरों के तबादले का आदेश जारी हुआ है जिसमे 2021 बैच की आईएएस अधिकारी सौम्या आनंद है उन्हें शहडोल का सहायक कलेक्टर बनाया गया है , तो दूसरे आईएएस पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अवर सचिव 2022 बैच के अधिकारी कार्तिकेय जायसवाल का है उन्हें बालाघाट का सहायक कलेक्टर बनाया गया है वहीं तीसरा नाम वन विभाग के अवर सचिव 2022 बैच के अधिकारी विशाल धाकड़ का है जिन्हें धार जिले का सहायक कलेक्टर बनाया गया है।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!