दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,
Search
Close this search box.

अनूपपुर पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ के विरूद्ध की गई कार्यवाई

 

गाँजा सहित धराए आरोपी

अनूपपुर।।कोतमा

थाना कोतमा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की एक आर्टिका कार सफेद कलर की MP-54-ZA-1674 में अवैध मादक पदार्थ गांजा लोड कर मनेन्द्रगढ़ (छत्तीसगढ़) तरफ से अनूपपुर की ओर निकलने वाली है, सूचना सही होने पर पुलिस ने टीम बनाकर घेराबंदी कर मनेन्द्रगढ़ बिजुरी तरफ से आ रही आर्टिका कार को ग्राम पैरीचुआ में पीछा कर कार में रखे 13 पैकेट अवैध मादक पदार्थ ,गांजा कुल मात्रा 64.77 किलो ग्राम गांजा कीमत 6,40000 रूपये ,आर्टिका कार कीमत 10,00000 रूपये ,04 अदद मोबाईल कीमत 60000 रूपये कुल कीमती 17,00000 रूपये का आर्टिका कार जप्त किया गया ।
अपराध धारा 8/20 बी एन डी पी एस एक्ट के तहत जप्तकर आरोपी उपरोक्त के विरूद्ध अपराधिक प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार 02आरोपियो को माननीय न्यायालय पेश किया गया है ।फरार आरोपियों की पता तलाश जारी है ।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतमा निरी. सुन्द्रेश सिंह मरावी ,उप निरी. अवध प्रसाद पाण्डेय ,सउनि बृजेश कुमार पाण्डेय ,प्र.आर. 108 रामखेलावन यादव ,प्र.आर. 52 दिनेश राठौर ,आर. 224 चक्रधर तिवारी ,आर. 477 प्रदीप यादव ,चालक आर. 575 दिनेश किराडे, सायबर सेल प्रधान आरक्षक राजेन्द्र अहिरवार ,आरक्षक पंकज मिश्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!