दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,
Search
Close this search box.

इंस्पेक्टर को कलेक्टर से हुआ प्यार फिर क्या उत्तर गया ‘इश्क’ का बुखार

 

डेस्क…

कहते हैं कि प्यार करने की न कोई उम्र होती है और न ही कोई सीमा… न कोई जाति न कोई धर्म न मजहब प्यार कभी भी हो सकता है,किन्तु “लव इन वन साइड” हमेशा ही अफेक्टेड होता है।
ऐसा ही एक मामला बिहार के जहानाबाद से आया है.
दरअसल, जहानाबाद में पदस्थ इंस्पेक्टर दिनेश्वर कुमार को रिटायरमेंट के वक्त इश्क खुमार चढ़ गया है. उन्होंने अपनी उम्र और पद की गरिमा को ताक पर रखकर जहानाबाद में ही पदस्थ सीनियर डिप्टी कलेक्टर रैंक की एक महिला अधिकारी को अपने मोबाइल से प्यार का इजहार करते हुए ‘I Love You’ का मैसेज भेज दिया.
बताया जा रहा है कि इंस्पेक्टर दिनेश्वर कुछ ही दिन में रिटायर होने वाले हैं. अब रिटायरमेंट से पहले इश्क का बुखार चढ़ा तो मामला दर्ज हो गया. फिलहाल जहानाबाद एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने मामले की विभागीय जांच कराई. एसपी ने जांच के लिए एक कमेटी गठित कर दी और इसमें डीएम की ओर से एक महिला सीनियर डिप्टी कलेक्टर कंचन कुमार झा को नामित किया गया था. जांच टीम ने अपनी रिपोर्ट में इंस्पेक्टर के खिलाफ लगाए गए आरोप को सही पाया.
इसी मामले में जांच कमेटी ने इंस्पेक्टर साहब से पूछताछ के लिए बुलाया तो वह हाजिर भी नहीं हुए. जिसके बाद सीनियर डिप्टी कलेक्टर ने साइबर थाने में आवेदन देकर आरोपी इंस्पेक्टर दिनेश्वर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध किया. रिपोर्ट और महिला अधिकारी के आवेदन पर आरोपी के खिलाफ साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने कहा कि आरोपी इंस्पेक्टर को अपनी बात रखने का मौका दिया गया था, लेकिन वे उपस्थित नहीं हो सके और मेडिकल रिपोर्ट लगाकर छुट्टी पर चले गए. फिलहाल FIR दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है किन्तु इंस्पेक्टर साहब के इश्क की खुमारी को महिला कलेक्टर ने दवा देकर उतार दिया है।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!