दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,
Search
Close this search box.

भाजपा में मंडल अध्यक्ष की होड़,कौन-कहाँ होगा मंडल अध्यक्ष

चर्चाओं का दौर जारी

शहडोल। (विनय मिश्रा )

दुनिया की शीर्ष संगठनों में से एक भाजपा की अपनी अलग साख है जहाँ नियम कायदों को खासा तरजीह दिया जाता है।अब उन्ही नियम कायदों में आता है चुनावी प्रणाली,जिसमे संगठन के थोक भर प्रतिनिधि चुने जाते हैं प्रदेश से लेकर जिला व मंडल स्तर तक के पदाधिकारियों के तबादले की बारी आ गई है जिला व प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों का चयन दिसम्बर-जनवरी में होना तय माना जा रहा है तो मंडल अध्यक्षों का चयन इसी माह होना तय है सबसे दिलचस्प बात यह है कि क्या संगठन नए व युवा चेहरों को तराशेगी या एक बार पुनः मंडल अध्यक्ष रिपीट होंगे।
धनपुरी-बुढ़ार, जैतपुर,सोहागपुर, खैरहा,गोहपारू समेत पूरे जिले से भाजपा के नए पुराने कार्यकर्ता पद की दावेदारी में टकटकी लगाए बैठे हैं कुछ के कार्यकाल निर्विवाद होने के कारण रिपीट होने के आसार भी लग रहे हैं तो कुछ नए चेहरों की कवायद जारी है।
जहाँ बुढ़ार-धनपुरी में मंडल अध्यक्षो के बदलने के पूर्ण चांसेस हैं वहीं सोहागपुर व अन्य मंडलो के रिपीट होने का एक अलग ही फैक्टर गलियारों में फैला हुआ है।अगर मंडल अध्यक्षो के चयन में चेहरा और सौंतेलापन व्यवहार नही किया गया तो निश्चित तौर पर इस बार मंडल अध्यक्षो के अलग-अलग चेहरे अलग-अलग मंडलो में देखने को मिलेगे पर एक बात जो सबसे अहम है कि कौन किसका कितना खास है और किसकी कितनी पैठ है, यह बात भी अहम होगी, खासकर एक अहम पहलू यह भी रहेगा कि जिलाध्यक्ष के गुडफेथ में सबसे प्रथम पंक्ति पर कौन है यह तमाम चर्चा मंडल अध्यक्ष चयन से पहले चाक-चौबारों पर जारी हैं।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!