दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,
Search
Close this search box.

सनातन धर्म का प्रतीक श्री विष्णु की यह मूर्ति

खुदाई के दौरान मिला भगवान विष्णु की मूर्ति
शहडोल।।
विनय मिश्रा…

मानव सभ्यता का इतिहास काफी दिलचस्प रहा है कैसे पृथ्वी का उदय हुआ कैसे मानव सभ्यता का विकास हुआ कैसे उनके शरीर व जीन्स में परिवर्तन हुए । भोजन व जीवन यापन करने की चाह में खानाबदोश लोगों ने तरह-तरह की चीजों का अविष्कार किया इस अविष्कार में कई शैल चित्र,भित्तिचित्र, मूर्तिकला, व गुफाओं की खोज भी हुई।प्रागैतिहासिक काल से लेकर नव पाषाण काल तक मानव सभ्यता विकसित हो चुका था साँड़ से लेकर इंद्र-विष्णु- वरुण और शिव की आराधना अलग-अलग समुदाय के लोगों ने शुरू कर दिया था तब से लेकर अब तक खोज जारी है राखल दास बनर्जी और दयाराम साहनी ने मानव सभ्यता के साँथ ऐसे तमाम दिलचस्प मूर्ति और वास्तुकला को ढूंढा जो विकसित मानव सभ्यता ही नही बल्कि उनके आस्था व धर्म को भी प्रकट करता है। तब से अब तक कुछ न कुछ आज भी खुदाई के दौरान प्राप्त हो रहे हैं ।
मप्र में शहडोल जिले के अंतिम छोर बमुरा गांव में खुदाई के दौरान श्री विष्णु की मूर्ति प्राप्त हुई है आश्चर्य की बात ये है कि यह वहाँ के काली माता मंदिर के पुजारी पुजारी को स्वपन में आया कि भगवान् चतुर्भुज श्री विष्णु की मूर्ति जमीन के एक स्थान पर है वहाँ पर खुदाई करें पुजारी जी के कहे अनुसार उस स्थान पर खुदाई के दौरान श्री विष्णु की मूर्ति प्राप्त हुई है जो हमारे हजारों लाखों वर्ष के इतिहास को दिखाता है कि वास्तव में आर्यों के इस देश में सनातन धर्म था।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!