दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,
Search
Close this search box.

जानें कहाँ-कहाँ रिपीट होंगे भाजपा जिलाध्यक्ष,तय हुआ चुनाव की तारीख

 

●आपराधिक मामलों व अवैध गतिविधियों में लिप्त उम्मीदवार नही माने जाएँगे योग्य

●नही चलेगी सांसद-विधायकों की सिफारिश

●25 दिसंबर तक प्रदेश अध्यक्ष का नाम घोषणा तय 

(विनय मिश्रा )

बीते दिनों होने वाली बैठक में भाजपा के जिलाध्यक्ष मण्डल अध्यक्ष के नामों व चयन पर विचार विमर्श किया गया है। माना जा रहा है कि मंडल अध्यक्षों का चुनाव 15 दिसंबर तक हो जाएगा। इसके बाद जिला अध्यक्षों के चुनाव होंगे। एमपी में बीजेपी के 60 संगठनात्मक जिले हैं। 50% जिलों में जिलाध्यक्षों के चुनाव होने के बाद केन्द्रीय नेतृत्व को प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव कराने के लिए सूचना भेजी जाएगी। ऐसे में 25 दिसंबर तक प्रदेश अध्यक्ष के नाम की घोषणा भी होना तय माना जा रहा है।

दिसंबर माह के अंत तक मंडल अध्यक्ष और जिलाध्यक्षों के चुनाव होंगे। पहले पखवाड़े में एक से 15 दिसंबर तक मंडल अध्यक्षों के चुनाव होंगे। 16 से 30 दिसंबर तक जिला अध्यक्षों के चुनाव की प्रक्रिया होगी।
घण्टो चली दिल्ली के बैठक में कई दिलचस्प चीज सामने आए हैं चयन प्रकिया में मंडल अध्यक्षों की उम्र 45 साल से कम होगी। वहीं, जिलाध्यक्षों के मामले में भी आयु-सीमा तय की गई है। 60 साल से अधिक उम्र के नेता जिला अध्यक्ष नहीं बन पाएंगे। यही नही इस पूरे बैठक में यह भी चर्चा हुई कि इस चयन प्रकिया में आपराधिक प्रवृत्ति के दावेदारों को दूर रखा जाएगा।

रिपीट हो सकते हैं जिलाध्यक्ष

बीजेपी के प्रदेश में संगठनात्मक रूप से 60 जिले हैं। इनमें से 12 जिले ऐसे हैं जहां जिलाध्यक्षों की नियुक्ति को एक साल भी पूरा नहीं हुआ है। ऐसे में यदि जिले के नेता और पदाधिकारी सहमत हुए तो इन्हें फिर मौका मिल सकता है।
रतलाम- मऊगंज- पांढुर्णा- मैहर- बड़वानी – बुरहानपुर – इंदौर ग्रामीण – हरदा – छिंदवाड़ा- बालाघाट-पन्ना – छतरपुर जिलों में जिलाध्यक्ष रिपीट होने के आसार हैं।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!