चालान के नाम पर हेलमेट ढूँढ रहा यातायात
ट्रैफिक नियमो की धज्जियां रहे सड़को पर खड़े ओवरलोड वाहन
शहडोल।।
यातयात विभाग द्वारा आए दिन दो पहिया वाहनों में चलने वाले लोगों को पकड़कर हेलमेट के नाम पर चालानी कार्यवाही कर खानापूर्ति कर ली जाती है किंतु शहर में चल रहे भारी वाहन व ओवरलोड गाड़ियों पर यदा-कदा ही नजर जाती है।पूरे जिले में रेत के वाहनों में क्षमता से अधिक रेत ढोया जा रहा है कई ऐसे वाहन भी है जिनमें तिरपाल नही लगे होते वाहन से गिरने वाले ओवरलोड रेत आम आदमी के लिए एक मुसीबत का सबब बना रहता है।शहर के अंदर चलने वाले भारी वाहनों का जमावड़ा हाइवे सहित नगरों की सड़क में जाम बनाए रहते हैं।
वाहनों में लगे हूटर मारते हैं कान में झन्नाटे
शहर के अंदर कई ऐसे भारी वाहन व छोटे वाहन हैं जिनके हॉर्न विचित्र ध्वनि निकालते हैं जो नगर ही नही बल्कि आने जाने वाले राहगीरो के लिए कान को अप्रिय लगने के साँथ कई बार किसी न किसी दुर्घटना के कारण बनते हैं।स्कूल कालेज के बाहर वाहन में हूटर लगाकर वाहन चलाने वाले मनचले स्कूल कालेज की गेट के सामने हूटर का प्रयोग करते हैं ऐसी हरकतों पर विभाग की नजर नही जाती हाँ दुपहिया वाहनों में चलने वाले आम राहगीरो से हेलमेट न लगाने के एवज में चालान काटकर खुद की वाहवाही में व्हिसल बजा लिया जाता है।