दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,
Search
Close this search box.

क्या लठैत तय करेंगे भू स्वामी का अधिकार, बेबस को प्रशासन से न्याय की आस*

 

क्या लठैत तय करेंगे भू स्वामी का अधिकार, बेबस को प्रशासन से न्याय की आस

कोयलांचल।
जिले की कोयलांचल नगरी में इन दिनों रशूखदारों पर प्रशासन का अंकुश नहीं दिखाई दे रहा है, बेखौफ कुछ ऐसे लोग है जो किसी भी मामले में अपनें फायदे के लिये खुलकर लाठी डंडे चलानें ‌पर आमादा है। एक ऐसा ही मामला बीते दिनों सामनें आया है जहां सब्जी बेचकर जीवन यापन करनें वाली एक महिला को अपनी ही जमीन पर काम लगाना भारी पड़ गया। बेबस महिला अब अपनी तमाम राजस्व अभिलेखों को लेकर अपनी ही जमीन पर काबिज होनें में डर रही है। उसे इस बात का पल पल भय सता रहा है कि उसके साथ यह दबंग कोई घटना न कारित कर दें। बेबस महिला थानें में शिकायत तो दर्ज करा चुकी है, और न्यास की आस लगाये बैठी है।

जान से मारनें की दी गई धमकी, कहा जमीन में गये तो जिंदा दफन कर देगें

इस मामले में बेबस दूजी बाई नें बताया कि उसकी व उसके परिवार की पुस्तैनी भूमि पकरिया – रुंगटा हाइवे मार्ग से लगी हुई है। जमीनी बंटवारे में उसे यह भूमि प्राप्त हुई थी जो हाइवे निकलनें के पहले जंगलनुमा थी, हाइवे निकलते ही इस जमीन के दाम बढ़ गये तो परिवार सहित कई भू कारोबारियों की नियत उक्त भूमि पर कब्जा करनें को लेकर होनें लगी। दूजी बाई नें बताया कि उसके आगे पीछे कोई वारिशदार नहीं है। जिसके कारण परिवार के कुछ लोग दबंगो के साथ मिलकर उक्त जमीन को हड़पनें कि फिराक में लग गये। बीते 25 नवंबर को जब वह अपनी जमीन बुढार खसरा क्रमांक 379/3/1, 379/3/3 व 379/3/4 व 379/3/2 कुल रकवा 92 डिसमिल पर काम लगानें गई तो काम करनें से उसे मुन्ना लोधी, देवी प्रसाद लोधी, सुन्दर लोधी रोकनें लगे। इसी दौरान संगीता व मुन्ना लोधी भी वहां आ गये और विवाद करनें लगे। जब हमनें पुलिस से शिकायत करनें की बात कि तो उन्होनें बुढार के भू कारोबारी संजय सराफ को यह कहते हुये बुला लिया कि अब देखते हैं कि तुम लोग कैसे काम करते हो। थोडी ही देर में संजय सराफ लाठी डंडे लेकर वहां आया सीधे इन सबके साथ मिलकर मारपीट करनें पर उतारु हो गया। जिससे उसे व उसके पति लोचन को गंभीर अंदरुनी चोटें भी आई है। पीडिता दूजी बाई नें बताया कि वह किसी तरह अपनें आपको वहां से बचाकर निकले और बुढार थानें में आकर पूरे मामले कि शिकायत भी दर्ज कराई। लेकिन थानें से कोई सार्थक मदद न मिलनें पर उन्हें द्वारा कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक कार्यलय में भी लिखित शिकायत देकर न्याय की गुहार लगानी पड़ी। पीडिता नें यह भी बताया कि नक्सा तरमीम से लेकर सीमांकन तक की तमाम प्रक्रियाओं को बाधित करनें के लिये इनके द्वारा पूर्व में भी प्रयास किया जा चुका है लेकिन तहसील बुढार द्वारा कोई भी निर्णय इनके पक्ष में नहीं हुआ, जिससे अब यह लाठी डंडे के बल पर अब जमीन हथियाना चाहते हैं। पीडिता नें बताया कि उसे इन सबके द्वारा जान से मारनें की धमकी दी गई है। संजय धमकाते हुये कहा है कि दोबारा यदि इस जमीन में पैर भी रखा तो ठीक नहीं होगा।

रसूखदार है संजय.. क्या बलपूर कर लेगे कब्जा

पीडिता ने बताया कि उसके द्वारा थानें में अपनें जमीन के सभी दस्तावेज दिखाये गये, नक्सा तरमीम से लेकर, सीमांकन और राजस्व प्रकरण के तमाम दस्तावेज भी दिखलाये गये लेकिन स्थानीय पुलिस उनकी मदद नहीं कर रही। पीडिता नें कहा कि तीन दिन बीत जानें के बाद भी वह डरे सहमें हैं और अपनी ही जमीन में जानें से डर रहे हैं। उन्हें इस बात का भय है कि यदि वह उक्त जमीन पर गये तो उनके साथ कोई अप्रिय घटना न हो जाये। पीडिता नें बताया कि संजय पैसे वाले हैं उनकी पहुंच भी बडे बडे लोगों तक है तो क्या वह किसी की भी जमीन पर कब्जा कर लेगे।

बेटे की मौत के गम से भी नहीं उबर पाई पीडिता

पीडिता नें बताया कि उनका इस दुनियां में अब कोई नहीं है, इन भू- कारोबारियों द्वारा लगातार विवाद के चलते मानसिक रुप से परेशान था, और दो वर्ष पूर्व उनका इकलौता जवान बेटा भी मौत को गले लगा चुका है। उन्होनें बताया कि वह सब्जी बेचकर अपने परिवार का जीवन यापन करती है, उनके पास यही एक संपति उनके इस वृद्द जीवन का सहारा है जिसे यह सभी सुनियोजित तरीके से अकेला पाकर जबरन हथिया लेना चाहते हैं। उसे अब कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक से न्याय की आस है।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!