दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,
Search
Close this search box.

मण्डल अध्यक्ष चुनाव से पहले शुरू हुआ पार्टी कार्यकर्ताओ में खींचतान,प्रदेश अध्यक्ष को लिखा पत्र

मण्डल अध्यक्ष चुनाव से पहले शुरू हुआ पार्टी में खींचतान,प्रदेश अध्यक्ष को लिखा पत्र
शहडोल।।

 

भाजपा मंडल अध्यक्ष चुनाव को लेकर पार्टी द्वारा तरह-तरह की गाइडलाइंस बनाई जा रही हैं बीते दिनों पार्टी ने मण्डल अध्यक्ष के लिए आयु सीमा के साँथ-साँथ सामाजिक पृष्ठभूमि का पैमाना भी तय कर दिया है इस चयन प्रकिया में सांसद-विधायको की अनुसंशा भी दरकिनार कर दी गई है किंतु इस बार जैतपुर विधानसभा मण्डल अध्यक्षो के चयन प्रकिया चौकाने वाले परिणाम ला सकते हैं जिसमें नवगठित नगरपरिषद बकहों को भी मण्डल बनाए जाने की सिफारिश के साँथ-साँथ मण्डल अध्यक्ष का चयन होना है जिसमें अभी से राजनीति की बिसात बिछना शुरू हो गया है केशवाही अन्तर्गत आने वाले कुछ बूथों को केशवाही से हटाकर बकहों में न जोड़ने की खींचतान शुरू हो गई है यानी इन बूथों पर अब किसका कितना राजनैतिक स्वार्थ सिद्ध होगा यह तो चयन प्रकिया ही तय करेगा किन्तु अभी से पार्टी गाइडलाइन का विरोधभास पत्र प्रदेश से लेकर सोशल मीडिया में नाचने लगा है इस पत्र को पार्टी के कुछ चुनिंदा कार्यकर्ताओ द्वारा वायरल भी किया जा रहा है।

यह लिखा पत्र में….

माननीय, बी०डी० शर्मा जी, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष म.प्र
नवगठित मंडल नगर परिषद बकहो के परिसीमन में त्रुटिवश जोडे गये मंडल केशवह्मी के गावों को हटाने के संबंध में आपको सूचित कर रहे हैं कि जिला शहडोल म०प्र० के विधानसभा जैतपुर क्षेत्र. कमांक 85 में नवनिर्मित नगर परिषद बकहो को स्वत्रंत मंडल बनाया जा रहा है, जिसकी सूची प्रदेश कार्यालय में आपके समक्ष प्रस्तुत होने के लिये प्रस्ताव आपको जिला संगठन द्वारा प्रेषित की जा चुकी है। जिसमें केशवाही मंडल के तीन गांव ग्राम अमलाई (छोटी) बूथ नंबर 193, देवरी बूथ नंबर 194, और रामपुर बूथ क्रमांक 181 से 186 को परिसीमन से जोडा गया है। जिसमें उसमें निवासरत भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण असंतुष्ट हैं, क्योंकि उन्होने अपनी संपूर्ण कार्यप्रणाली और कार्य विगत वर्षों से केशवाही मंडल अंतर्गत किया है, जिससे उन्हें नवनिर्मित मंडल में जुडने में असहजता हो रही है।
अस्तु मान्यवर आपसे निवेदन है कि कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के उहापोह की स्थिति को समझकर यथा उचित निर्णय करने का कष्ट करें।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!