दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,
Search
Close this search box.

खैरहा में हुआ मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान शिविर का आयोजन

खैरहा में हुआ मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान शिविर का आयोजन

खैरहा-

मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान 11 दिसंबर से26 जनवरी2025 तक पूरे प्रदेश में आयोजित किया जा रहा है जिसमे डोर टू डोर जन सम्पर्क कर आवेदन प्राप्त कर उन आवेदनों का निराकरण के लिए ग्राम पंचायत स्तरीय समिति का गठन किंया गया है जिसमे सचिव रोजगार सहायक,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हल्का पटवारी,आशा कार्यकर्ता,ए एन एम, मोबलाइजर का रहना एवं प्राप्त आवेदनों निराकृत किया जाना है ,आज जनपद पंचायत सोहागपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत खैरहा में मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम पंचायत खैरहा के हितग्राहियों ने अपने अपने आवेदन दिए हल्का पटवारी अंकिता तिवारी ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि,मुख्यमंत्री किसान सम्मान, खसरो के केवाईसी,किसान पंजीयन के लगभग 35 आवेदन प्राप्त हुए है जिनका निराकरण तत्काल हो रहा है शिविर के बाद भी जो काश्तकार आवेदन देगे उनका भी निराकरण भी तत्काल किये जायेंगे, शिविर में ग्राम पंचायत सरपंच दुईजी कोल,उपसरपंच अख्तर रजा, शिवनारायण शुक्ला, श्यामलाल कोल,नीलेश शर्मा, प्रभारी सचिव आशीष सोनी,हल्का पटवारी अंकिता तिवारी,एएनएम कुशाकली,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, कोटवार ,उपस्थित रहे।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!