दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,

55 लाख के अवैध शराब पर चला बुलडोजर, शराब माफियाओं पर मचा हड़कंप

 

मंडला।।

वैसे तो अवैध शराब पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन द्वारा समय-समय पर कार्यवाही की जाती है किन्तु यह कार्यवाही अधिकांशतः पुलिस द्वारा जरूर किया जाता है जबकि इसके इतर आबकारी अमला अवैध शराब कारोबरियो पर कार्यवाही करने की बजाय महुआ-लोहान पर कार्यवाही करके अपना कोरमपूर्ति कर लेती है।
मंडला जिले के शराब कारोबारियों पर हड़कम्प मचा हुआ है।
जिला प्रशासन बीते दिनों जब्त हुए अवैध शराब की नष्ट कर दिया है। बताया जा रहा है कि इस तरह की कार्रवाई से अवैध शराब कारोबारियों के मनोबल घटेगा और अवैध शराब धंधे पर रोक लगेगा।
प्रशासन ने बताया कि यह कदम सार्वजनिक सुरक्षा को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उठाया गया है।अवैध शराब कारोबार को रोकने के लिए कई प्रयास किए जा रहे है।इस बीच लगभग 55 लाख कीमत की अवैध शराब को जिला प्रशासन की देखरेख में रोड रोलर से नष्ट किया गया। पुलिस प्रशासन द्वारा बताया गया कि “ये 5 थानों द्वारा 2017, 2018 और 2019 के दौरान की गई कार्रवाई में जब्त की गई शराब है। जिसे होली से पहले नष्ट किया गया है ताकि लोगों में संदेश जाए कि इस तरह के शराब बिक्री पर आबकारी पर कार्यवाही जारी रहेगी और कारोबारियों पर भय व्याप्त होगा।
ये कार्रवाई मुख्यतः उन स्थानों पर हुई है जहां अवैध शराब का व्यापार किया जा रहा था प्रशासन ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर कई शिकायतों के आधार पर यह ऑपरेशन चलाया था।वहीं, इस अभियान में कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. जिला प्रशासन ने आगह किया है यह अभियान आगे भी जारी रहेगा, ताकि शराब के अवैध व्यापार पर अंकुश लगाया जा सके।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!