दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,
Search
Close this search box.

बुढार पोस्ट ऑफिस की लाईट कटी, महज 1376. रुपये का बिजली बिल बकाया, सैकडों आमजन परेशान

बुढार पोस्ट ऑफिस की लाईट कटी, महज 1376. रुपये का बिजली बिल बकाया, सैकडों आमजन परेशान

बुढार/ कोयलांचल।
बिजली बिल बकायादारों पर लगातार बिजली विभाग का वशूली अभियान जारी है, मार्च माह में ज्यादा से ज्यादा वशूली को लेकर बिजली विभाग सख्त रुख अपनायें हुये हैं, और बिजली बिल जमा न किये जानें वाले शासकीय तंत्र के कार्यालयों को भी नहीं बख्सा जा रहा हैं। कुछ ऐसी ही स्थिति होनें पर बुढार पोस्ट ऑफिस की लाईट काट दी गई है। जानकारी के मुताबिक पोस्ट ऑफिस का 1376 रुपये का बिजली बिल बकाया है जिसकी सूचना भी बिजली विभाग द्वारा दी चुकी थी, लेकिन बिल का भुगतान नहीं किया गया जिसके बाद शुक्रवार को विधुत प्रवाह कट कर दिया गया है।

कामकाज ठप्प, आधार से जुडे कार्यों को लेकर सैकडों आमजन परेशान

पोस्ट ऑफिस की बिजली कट जानें सो जहां एक तरफ पोस्ट ऑफिस , रजिस्ट्री आदि के कार्य ठप्प पडे हुये हैं वहीं आधार सर्विस से जुडे कार्यों को लेकर पोस्ट ऑफिस में आये सैकडों आमजनों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के मुताबिक बीते लगभग 2 घंटे से ज्यादा का समय हो चुका है लेकिन बिजली बिल जमा नहीं किया जा सका है, ऐसे में पोस्ट ऑफिस प्रबंधन की बडी लापरवाही भी सामनें आई है।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!