दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,
Search
Close this search box.

सुना है कि भैया जी ने चाचा को..

चुटकियाँ…

शहर की चर्चा

खबर है कि डिप्टी सीएम के आने से पूर्व चचा ने साहेब की खातिरदारी के खूब बंदोबस्त किए थे ताकि भैया जी का डाँक चचा की गुस्ताखी को डिप्टी सीएम के सामने लाकर न रख दें। गलियारो और चौबारों में दबी जुबाँ ही सही कानाफूसी तो जारी है कि सूचना के अधिकार ने चचा की ऐसी नींद उड़ाई है कि चचा अब चारो तरफ से भैया को मनाने की एड़ी चोटी लगा रहे हैं।
बीते कुछ दशकों से चचा के काले चिट्ठे मुख्यालय तक कोलाहल मचा कर रखा है कभी सड़को पर बिछे लाइट की रोशनी ने भोपाल की गलियों में रोशनी कर दिया तो कभी बरसात में आई बाढ़ ने चचा और उनके शागिर्द की जमीन हिला दी,जहाँ पानी के बौछार ने नदी में बनते पुल को भी बहा दिया लाखों की पुल को करोड़ो में बना दिया। जिले में नवागत साहब ने जाँच की आँच तो लगाई पर जाँच को धुएँ के साँथ ही उड़ा दिया गया।खैर चचा की पुरानी आदत है एक अठन्नी को चार बार भंजाना, पालिका के तमाम कार्यों में पूरे परिवार का दखल है। कहीं कोई पुलिया बना रहा है तो कहीं कोई नाली तो कहीं कोई सड़क, इन कामों का हिसाब भी चचा से पूँछने वाला कोई नही,विपक्ष बैशाखी पर है जिसके दोनों हाँथ पैर होते हुए भी चचा के सहारे की जरूरत है।
ऐसे में जब सबने साहस खो दी तब भैया जी चचा के काले कारनामों पर डाँक पर डाँक भेज दिया और भेज रहे हैं अब चचा भी हैरान हैं कि कौन सी वाली डाँक का कौन सा जवाब दूँ । लफड़े में तो सभी खाखे हैं
अब भैया जी का बड़प्पन है कि चचा को भेजे गए डाँक का जवाब उनके स्नेह प्रेम पत्र को स्वीकार कर लें या फिर डाँको का एक बड़ा खाका तैयार करें।खबर तो ये भी है कि चचा भैया जी से लगातार संपर्क में हैं पर कजंक्शन के कारण नेटवर्क नही मिल रहा है।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!