दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,
Search
Close this search box.

बदल गए जनपदों के सीईओ,अब इन्हें मिली है जिम्मेदारी

शहडोल।।

 

Oplus_16908288

एक लम्बे दशक के बाद जनपद सीईओ का स्थान्तरण प्रकिया पूर्ण हुई है ।बुढ़ार से लेकर सोहागपुर में पदस्थ एक ही सीईओ आज दशकों से कार्यभार सम्हाले हुए थे तो वहीं ब्यौहारी और जयसिंहनगर में तकनीकी इंजीनियरों को यह प्रभार दिया गया था। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी के पदों और दायित्वों को ध्यान रखते हुए कुछ का स्थान्तरण किया है तो कुछ को उनके पूर्व पदों को सौंप दिया है।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!