दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,
Search
Close this search box.

कार्यवाई: सूदखोरों से एसपी ने वसूला ब्याज,चुकता किया हिसाब..

 

शहडोल।।अनूपपुर

कोरोना महामारी के दौरान लोगों की मजबूरी को कमाई का साधन बनाने वाले सूदखोर सुरेश सिंह पंवार पर आखिरकार पुलिस का शिकंजा कस गया। अनूपपुर पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान के निर्देश पर की गई इस बड़ी कार्रवाई में सूदखोरी के जाल में फंसे दो दर्जन से अधिक पीड़ितों को राहत मिली है, जबकि आरोपी की आरसीएम दुकान और घर से बड़ी मात्रा में अवैध लेनदेन के दस्तावेज, वाहन और चेक बरामद किए गए हैं।

शिकायत ने खोले फर्जी कर्ज वसूली का जाल

इस पूरे मामले की शुरुआत हुई शिवदास राठौर नामक युवक की शिकायत से, जिसने सूदखोर सुरेश सिंह पंवार पर डराने-धमकाने और कोरे चेकों के दुरुपयोग का आरोप लगाया था। शिवदास ने बताया कि 2022 में उसने 50,000 रुपये का कर्ज लिया था, लेकिन अब तक 95,000 चुकाने के बावजूद सुरेश सिंह पंवार उस पर मूलधन बकाया होने का दावा कर रहा था।

37 चेक, 7 वाहन और लाखों की वसूली के प्रमाण

टीआई अरविंद जैन के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस की टीम ने रेड कार्रवाई में सुरेश सिंह के कब्जे से 37 पीड़ितों के कोरे चेक, शपथ पत्र, हिसाब-किताब की कॉपियां, और 7 दोपहिया एवं चारपहिया वाहन जब्त किए। इन दस्तावेजों से खुलासा हुआ कि आरोपी अब तक ब्याज के नाम पर करीब 57.48 लाख रुपये वसूल चुका था।

इस कार्रवाई के दौरान एक अन्य पीड़ित, श्यामसुंदर मिश्रा ने भी थाना कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि 2021 में लिए गए 5 लाख रुपये के बदले अब तक 7.5 लाख लौटाने के बावजूद आरोपी उन्हें धमका रहा है। इस पर एक अलग FIR दर्ज की गई है।

पुलिस अधीक्षक की सख्ती और अपील

पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान ने खुद थाने पहुंचकर आरोपी से पूछताछ की और यह स्पष्ट किया कि ज़िले में सूदखोरी को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि यदि वे किसी भी प्रकार की सूदखोरी या कर्ज के अत्यधिक ब्याज से परेशान हैं, तो तुरंत पुलिस से संपर्क करें। साथ ही इस कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम को सम्मानित करने की घोषणा भी की गई।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!