दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,

साहब! “काजल की कोठरी” में दाग न लगे ऐसा हो सकता है..करोड़ो के गाँजे का सरगना कौन???

साहब “काजल की कोठरी” में दाग न लगे ऐसा हो सकता है..करोड़ो के गाँजे का सरगना कौन???
शहडोल।।

काजल की कोठली में जाओ और दाग न लगे ऐसा तो पहले कभी नही देखा सुना, सुना है ! गाँजे की यह खेप जब से ओडिसा से अलग-अलग वीआइपी पहियों में दौड़ रही है तब से इसमें बड़े कारोबारियों खासकर ब्यौहारी से इसके बड़े तार जुड़े रहे हैं।सूत्र बताते हैं कि कुछ राजनीतिक ठसक रखने वाले कभी इसी गाँजे की खेप से पैसा कमाने का सफर शुरू किया था और इसी पैसे ने उनके दामन में खादी का लिहाफ ढक दिया ओडीसा के इस धुएँ-धक्कड़ की भनक मीडिया और अन्य पत्रकार सांथियो को तो लग गई किंतु पुलिस द्वारा बनाई स्क्रिप्ट कोई पचा नही पा रहा है।
जयसिंहनगर क्षेत्र में मिला
3 करोड़ के गाँजे का कारोबारी कौन था इस पर पुलिस की तप्तीश जारी है पुलिस की तहरीर और तप्तीश दोनों ही मन में सवाल खड़े कर देते हैं सवाल है कि पुलिस को किसने सूचना दी कि इतनी बड़ी मात्रा में गाँजा एक खेत में रखा मिलेगा और जब पुलिस को सूचना मिली तो क्या पुलिस की नेटवर्किंग इतनी कमजोर थी कि पुलिस आरोपियो तक नही पहुँच सकी।
खैर पुलिस की बनाई गई फिल्म और स्क्रिप्ट से सभी वाकिफ हैं कि फलाने जगह गाड़ी पकड़ाई ढकाने आदमी पुलिस की नजर के सामने भाग गए,पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है, अज्ञात लोगों के खिलाफ ndps की कार्यवाई की गई है वगैरह-वगैरह।
पिछले कुछ वर्षों में जब से पुलिस अधीक्षक अवधेश गोस्वामी का स्थान्तरण हुआ है मानो शहडोल जिला अपराध और अपराधियों का चारागाह बन गया हो शहर में नशीली दवाइयां,कॉरेक्स, गाँजा,स्मैक,के व्यापार और व्यापारियों की मानो चासनी चल रही है अकेले कोयलांचल क्षेत्र में दर्जनों की तादाद में गाँजे के बड़े कारोबारी आज भी इस काम को दबे पाँव कर रहे हैं पर मजाल है कि वर्दी की नेटवर्किंग उनके नेटवर्किंग को तोड़ सके। इस पूरे कारोबार को छग सीमा से लगे केंदा घाटी से शुरू करते हुए अनूपपुर, शहडोल के सीमावर्ती कस्बों और क्षेत्रों में जैसे जैतहरी,खूँटाटोला,बदरा,फुनगा,खांडा,रामपुर,अनूपपुर धनपुरी, बुढ़ार, लालपुर, धनपुरा, सिंहपुर,झिरिया,मझौली इस कारोबार को बंद करने की आड़ में दबे पाँव चालू किया जाता रहा है।

यह है पूरा मामला…

बीते दिनों शहडोल पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने रिटायर्ड DFO के खेत से करोड़ों का गांजा बरामद किया है. 121 बोरियों में नशे की खेप रखी गई थी. फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.
इस कार्रवाई को जयसिंहनगर थाना पुलिस ने अंजाम दिया है. दरअसल, पुलिस को ग्राम गिरूई खुर्द के जंगल से लगे रिटायर्ड DFO संत दास तिवारी के खेत में भारी मात्रा में गांजा रखे होने की सूचना मिली थी. जिसके आधार पर पुलिस टीम ने गांव में दबिश दी और खेत से 121 बोरियों में भरी 38 क्विंटल 36 किलो 100 ग्राम गांजा जब्त किया.
पुलिस की मानें तो जब्त गांजे की कीमत 3 करोड़ रुपये से अधिक है. फिलहाल, पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. थाना प्रभारी एसपी चतुर्वेदी ने बताया कि गांव के एक खेत में भारी मात्रा में गांजा रखे होने की सूचना पर कार्रवाई की गई है. जिसे जब्त कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!