दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,

शर्म…!दुकानदार बनाता था महिलाओं की डर्टी पिक्चर.

शर्म…!दुकानदार बनाता था महिलाओं की डर्टी पिक्चर..

शहडोल।।
आपने अक्सर सोशल साइट्स में अश्लीलता के तमाम मैटेरियल रोजाना वायरल व ट्रोल होते देखा होगा किंतु इस अश्लीलता का एक रंग शहडोल जिले के एक व्यापारी को भीचढ़ा मिला जहाँ व्यापारी द्वारा खुद के कपडे की दुकान पर महिला चेंजिंग रूम में गुप्त रूप से सीसीटीवी लगाकर रखा गया था और महिलाओं के अंतरंग का वीडियो व्यापारी बकायदे अपने कम्प्यूटर की हार्ड डिस्क में सेव करके रखता था जानकारों ने बताया कि इन्ही में से एक वीडियो वायरल हुआ और ट्रोल होने लगा आसपास के लोगों की इसकी जानकारी लगी तो उन्होंने हंगामा करते हुए मामले की जानकारी पुलिस को दी।

यह है पूरा मामला…

जिले के देवलोंद थाना अन्तर्गत बुढ़वा बस स्टैंड में कपड़ा दुकान मालिक द्वारा महिला चेंजिंग रूम में कैमरा छुपा रखा था जब महिलाएं दुकान में पहुंचती थी तो चेंजिंग रूम में कपड़ा बदलते समय उन महिलाओं का वीडियो दुकान मालिक और उसका पुत्र देखा करते थे, पुत्र ने कंप्यूटर से कुछ वीडियो अपने मोबाइल में ले लिए और उसे अपने दोस्तों से साझा कर दिया, वीडियो वायरल होते ही दुकान की पहचान हुई, जब दुकान गई महिलाओं तक बात पहुंची तब स्थानीय लोगों के साथ महिलाओ ने विरोध किया। और इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने पड़ताल की तो कपड़ा दुकान के चेंजिंग रूम में एक कैमरा मिला, जिसे पुलिस ने जप्त कर दुकान मालिक पिता पुत्र के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। घटना देवलौंद के बुढ़वा बस स्टैंड की है।

पुलिस पर बताया कि देवलौंद थाना क्षेत्र के बुडवा बस स्टैण्ड में कपड़े की दुकान है। जिसे पिता पुत्र चलाते हैं। बीते कुछ दिन पहले चेंजिंग रूम में कपड़ा बदलती कुछ महिलाओं का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों ने महिलाओं के साथ-साथ दुकान की पहचान की। गांव की एक महिला का वीडियो जब सोशल मीडिया में वायरल हुआ तो इसका विरोध शुरू हो गया। स्थानीय लोगों ने दुकान पहुंचकर हंगामा किया और पुलिस को मामले की खबर दी।
इस पूरे मामले पर पुलिस अधीक्षक शहडोल ने कहा है कि मामले की शिकायत हुई शिकायत के बाद एफआईआर दर्ज हुआ और इसके बाद इसे न्यायालय के लिए भेजा जाएगा।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!