दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,

कार सहित बह गया एक परिवार,एक मृत बाँकी की तलाश जारी

कार सहित बह गया एक परिवार,एक मृत बाँकी की तलाश जारी
शहडोल । अनूपपुर
मप्र समेत शहडोल जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में बारिश अपना कहर बरपा रहा है हालात ये हैं कि लोगों के घर ढह रहे हैं तो कहीं घरों में पानी भर रहा है नदी नाले ऊफान पर हैं बहाव इस कदर है कि कुछ लोग हताहत भी हो रहे हैं शहडोल जिला बीते 24 घण्टे से ज्यादा बारिश ने पूरे शहडोल को जलमग्न कर अस्पतालों से लेकर रेलवे कार्यालयों में पानी ही पानी नजर आया सड़कें पानी से तर रही।
यही हाल अनूपपुर जिले का है खासकर पुष्पराजगढ़ ब्लाक में स्थिति भयावह है कल अमरकंटक शहडोल मार्ग सजहा नाला रपटा पुलिया पार करते हुए एक स्विफ्ट कार बह गई । कार में 4 से 5 लोग सवार थे। कार बहते हुए 5 किलोमीटर दूर मिला हैं कार में सवार एक महिला का शव मिला है जिसका नाम प्रीति यादव है। बाकी की तलाश जारी हैं।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!