दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,

अजब-गजब है! शहडोल यहाँ एक 1 घण्टे में 14 किलो ड्रायफ्रूट्स अधिकारियों ने चबाए

अजब-गजब है! शहडोल यहाँ एक 1 घण्टे में 14 किलो ड्रायफ्रूट्स अधिकारियों ने चबाए

शहडोल।।

क्या आप जानते हैं कि आपका शहडोल जिला अब चारागाह हो चुका है जहाँ मनमाने चारागाहों की एक भीड़ पनप रही है, जिला ऐसे दौर से गुजर रहा है जहाँ जिले में पदस्थ कलेक्टर एसडीएम का नाम भी इस भ्रष्टाचार के आयोजन में शामिल हैं। इससे पहले ब्यौहारी के दो स्कूलों में 4 लीटर पेंट को पोतने में 168 मजदूर लगे थे बिल देखने और ऐसा भ्रष्टाचार सुनने के बाद आँख फटी की फटी रह गई।अखबारों और न्यूज चैनलों की हेडलाइन्स भोपाल मुख्यालय तक गूँज गई । पर सत्ता में बैठे सियासी लोग ऐसी बातों का कोई परवाह नही करते जो चल रहा है चलने दिया जाए।हद है “जल गंगा सम्वर्धन” केंद्र सरकार की यह योजना जिसमे मुख्यमंत्री से लेकर स्थानीय नेताओं ने शिरकत की और इसे गली-गली प्रसारित किया उसी कार्यक्रम का भ्रष्टाचार अब गली-गली हर किसी की जुबां पर है और सोशल मीडिया में कार्यक्रम के नाम से फटे बिल का मीम सोशल साइट्स में सबको मनोरंजन करा रहा है।ऐसा लगता है जैसे कार्यक्रम किसी भ्रष्टाचार के लिए हुए था जिसका जमीनी हकीकत से कोई सरोकार नही!
पूड़ी सब्जी खिलाकर ड्रायफ्रूट्स का बिल कितना हास्यास्पद लगता है जहाँ प्रत्यक्ष रूप से जिला प्रशासन के जिम्मेदारों के नाम आए।स्थानीय विधायक-सांसदों ने भी कार्यक्रम का खूब ढिंढ़ोरा पीटा था, उम्मीद है काजू,बादाम और किशमिश चबाने और 6लीटर दूध में 5किलो शक्कर मिलाने का जवाब स्थानीय जन प्रतिनिधि अपने लिए न सही पर अपनी पार्टी की साख के लिए जिला प्रशासन से जरूर करेंगे।

जल गंगा सम्वर्धन भ्रष्टाचार में डूब गया…

शहडोल जिले में स्कूल पेंट भ्रष्टाचार के बाद आया ड्राय फ्रूट भ्रष्टाचार,जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत आयोजित एक कार्यक्रम में शहडोल के आला अधिकारियों के द्वारा की 14 किलो ड्रायफ्रूट खाया गया।शहडोल के गोहपारू ब्लॉक के भदवाही ग्राम पंचायत में अधिकारियों ने मात्र एक घंटे में 14 किलो ड्राईफूड का सेवन किया गजब की बात है लोग 50 ग्राम ड्रायफ्रूट्स हजम नही कर पाते यहाँ तो एक घण्टे मे14किलो ड्रायफ्रूट्स हजम हो गया।
कार्यक्रम में कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ, एसडीएम और अन्य कई आला अधिकारी शामिल हुए थे। इन अधिकारियों ने 5 किलो काजू, 6 किलो बादाम और 3 किलो किसमिस खाकर एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया। वहीं 6 लीटर दूध में 5 किलो शक्कर मिलाकर चाय का की चुस्की भी ली।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!