दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,

करवा चौथ से पहले 9 महीने की गर्भवती महिला का अपहरण… ‘प्यार’ में पागल गुंडे का आतंक, खौफ फैलाने के लिए 16 बदमाशों ने की फायरिंग

करवा चौथ जैसे शुभ अवसर से ठीक पहले एक सनसनीखेज़ वारदात ने इलाके को हिला दिया है। जानकारी के अनुसार, 9 महीने की गर्भवती महिला का अपहरण कर लिया गया। अपहरण की इस घटना के पीछे एक ऐसे गुंडे का नाम सामने आ रहा है, जो महिला के प्रति अंधे ‘प्यार’ में पागल बताया जा रहा है।

घटना के दौरान आरोपी ने अपने करीब 16 हथियारबंद साथियों के साथ इलाके में धावा बोला। दहशत फैलाने और लोगों को डराने के लिए बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। अचानक हुई गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका सहम गया और लोग घरों में कैद हो गए।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और भारी फोर्स तैनात कर दी गई। फिलहाल महिला की तलाश और आरोपियों की धरपकड़ के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है। पुलिस ने यह भी कहा है कि किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा और जल्द ही पूरी गैंग सलाखों के पीछे होगी।

इस वारदात ने त्योहार की तैयारियों में जुटे लोगों में दहशत फैला दी है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर अपराधी किस तरह खुलेआम कानून-व्यवस्था को चुनौती दे रहे हैं।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!