दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,

ट्रंप को चीन का करारा झटका, 100% टैरिफ प्रतिबंधों को नकारा, कहा- ठीक नहीं है तरीका और रवैया

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा प्रस्तावित 100% टैरिफ प्रतिबंधों को चीन ने खारिज कर दिया है। चीन ने स्पष्ट किया कि यह तरीका और रवैया ठीक नहीं है और व्यापारिक संबंधों को नुकसान पहुंचा सकता है।

चीन के अधिकारियों ने कहा कि दोनों देशों के बीच आर्थिक सहयोग और बातचीत ही स्थिरता और विकास का रास्ता है। इस कदम से वैश्विक बाजार में अस्थिरता की आशंका भी बढ़ गई है।

विशेषज्ञों का कहना है कि ट्रंप की नीतियों पर चीन का यह कड़ा रुख संघर्ष और ट्रेड वॉर को और बढ़ा सकता है।
#Trump #China #TradeWar #Tariff #GlobalEconomy #BreakingNews #BusinessNews #NewsUpdate

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!