दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,

यूपी-बिहार के कचरे से MP की गायों की मौत

रीवा का प्लांट कमाई के लिए ले रहा बाहरी राज्यों का कचरा,

मौके से मिलीं

मध्य प्रदेश के रीवा जिले से चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां पड़ोसी राज्यों — उत्तर प्रदेश और बिहार — से लाए जा रहे कचरे ने स्थानीय पशुओं, खासकर गायों की जान ले ली है। भास्कर की ग्राउंड रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि रीवा का सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट अपने मुनाफे के लिए बाहरी राज्यों का कचरा मंगवा रहा है। इस प्लांट में न तो कचरे के वैज्ञानिक निपटान की व्यवस्था है और न ही पशुओं को इससे दूर रखने की कोई सुरक्षा व्यवस्था।

रिपोर्ट के मुताबिक, प्लांट के आसपास बड़ी संख्या में आवारा गायें कचरे के ढेरों में भोजन तलाशती नजर आईं। इनमें से कई गायों की मौत हो चुकी है और कई बीमार हैं। मौके पर हड्डियां और मृत पशुओं के अवशेष भी मिले, जिससे यह साफ होता है कि प्लांट का कचरा पशुओं के लिए घातक साबित हो रहा है। जांच में यह भी सामने आया कि इस कचरे में मेडिकल और केमिकल वेस्ट की मात्रा अधिक है, जो सीधे तौर पर जहरीला असर डाल रहा है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि बीते कुछ महीनों में इस क्षेत्र में गायों की मौत के मामले लगातार बढ़े हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। पर्यावरण विशेषज्ञों का कहना है कि बाहरी राज्यों का कचरा लाकर MP में फेंकना न केवल पर्यावरण के लिए खतरनाक है, बल्कि यह पशु क्रूरता कानूनों का भी उल्लंघन है।

इस पूरे मामले में नगर निगम और ठेकेदारों की भूमिका पर भी सवाल उठने लगे हैं। प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं, जबकि सामाजिक संगठनों ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

रीवा कचरा प्लांट, यूपी-बिहार कचरा, गायों की मौत, पर्यावरण प्रदूषण, भास्कर रिपोर्ट, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, पशु क्रूरता, नगर निगम, मेडिकल वेस्ट, जांच

#रीवाकचरा_कांड #गायोंकीमौत #भास्करजांच #पर्यावरणसंकट #MPन्यूज़ #पशुक्रूरता #सॉलिडवेस्टप्लांट #प्रदूषण #जांचजारी #रीवान्यूज़

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!