दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,

मम्मा-पापा माफ कर देना… अब नहीं जी पाऊंगा’ — जबलपुर से लापता छात्र काशी में मिला

मध्य प्रदेश के जबलपुर से लापता इंजीनियरिंग छात्र का मामला आखिरकार सुलझ गया। 6 दिन से लापता छात्र वाराणसी (काशी) में मिला है। उसने हॉस्टल में एक सुसाइड नोट छोड़ते हुए लिखा था— “मम्मा-पापा… माफ कर देना, अब नहीं जी पाऊंगा।” इस नोट के बाद से परिवार और पुलिस दोनों परेशान थे।

जानकारी के अनुसार, छात्र जबलपुर के एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ाई कर रहा था। कुछ दिनों से वह तनाव में था, जिसके चलते 6 दिन पहले वह हॉस्टल से लापता हो गया। उसके कमरे से मिला सुसाइड नोट पढ़कर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।

पुलिस ने जांच शुरू की तो मोबाइल लोकेशन और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर खोजबीन तेज की गई। आखिरकार छात्र को काशी (वाराणसी) से सकुशल बरामद कर लिया गया। फिलहाल पुलिस ने उसे सुरक्षित परिजनों के हवाले कर दिया है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्राथमिक जांच में मामला मानसिक दबाव और पढ़ाई के तनाव से जुड़ा प्रतीत होता है। छात्र ने किसी से कोई आर्थिक या आपराधिक विवाद नहीं बताया।
मनोवैज्ञानिकों का कहना है कि ऐसे मामलों में परिवार और शिक्षकों को छात्रों से नियमित संवाद बनाए रखना चाहिए ताकि तनाव जैसी स्थितियों से बचा जा सके।


जबलपुर छात्र सुसाइड नोट, वाराणसी में मिला छात्र, इंजीनियरिंग हॉस्टल, मानसिक तनाव, पुलिस जांच, पारिवारिक अपील

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!