दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,

इंजीनियर मर्डर केस के आरोपी पुलिसकर्मियों को मिली नई पहचान — अब जेल में ‘कैदी नंबर 3808 और 3809’

मध्य प्रदेश के चर्चित इंजीनियर हत्या मामले में गिरफ्तार दोनों पुलिसकर्मियों की जेल में अब नई पहचान तय हो गई है। मुख्य आरोपी सौरभ और संतोष को क्रमशः कैदी नंबर 3808 और 3809 दिया गया है। दोनों को जबलपुर सेंट्रल जेल में रखा गया है, जहां उनकी हर गतिविधि पर जेल प्रशासन की कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, दोनों आरोपी पुलिसकर्मी पहले स्पेशल टीम में तैनात थे और जांच के दौरान उन पर इंजीनियर की हत्या का गंभीर आरोप लगा। गिरफ्तारी के बाद से अब तक ना कोई रिश्तेदार मिलने पहुंचा है, ना किसी वकील ने व्यक्तिगत रूप से उनसे संपर्क किया है।

जेल सूत्रों के अनुसार, सौरभ और संतोष को अलग सेल में रखा गया है, ताकि किसी तरह की झड़प या दबाव की स्थिति न बने। दोनों को सुरक्षा कारणों से सामान्य कैदियों से दूर रखा गया है।
प्रत्येक दिन उनकी दिनचर्या सीमित और निगरानी में रहती है — सुबह स्वास्थ्य जांच, फिर काम के घंटे, और शाम को गिनती के बाद बंद सेल में लौटना अनिवार्य है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए जेल प्रशासन ने अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था भी लागू की है। वहीं, जांच एजेंसियों ने संकेत दिया है कि दोनों आरोपियों से अब भी पूछताछ जारी है, ताकि हत्या की वास्तविक मंशा और साजिश का खुलासा हो सके।

घटना के बाद से यह मामला लगातार सुर्खियों में है, क्योंकि इसमें कानून की रखवाली करने वाले ही अपराध के घेरे में आ गए। फिलहाल, कोर्ट में अगली सुनवाई आने वाले हफ्ते में तय की गई है।


इंजीनियर मर्डर केस, पुलिसकर्मी आरोपी, जबलपुर जेल, कैदी नंबर 3808 3809, सौरभ संतोष, हत्या मामला, जेल सुरक्षा, कोर्ट सुनवाई, अपराध जांच, मध्य प्रदेश खबर

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!