दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,

महिला पुलिसकर्मी ने दिया सरेआम गाली, फिर पुलिस अधीक्षक ने ….

 

 

 

सीधी।।

कदाचार सब सदाचार बन जाए तब समझो लोकतंत्र बढ़िया चल रहा है”। हिंदी के प्रसिद्ध व्यंग्यकार हरिशंकर परसाई जी का यह व्यंग्य मानो आज के आधुनिकीकरण को सारगर्भित कर रहा है यानी ठीक इसके उलट आजकल मप्र में कानून व्यवस्था का हाल है। इस जंगलराज में समझ नही आ रहा है कि आखिर इसका असल जिम्मेदार कौन है जिसके चलते पूरे समाज मे भय व्याप्त है।कभी कानून के रखवालो को सरेराह मारापीटा जाता है तो कभी कानून के रखवाले आम आदमी को ही लूट लेते हैं तो कभी कानून से न्याय मांगने के लिए व कानून की दुहाई देने के लिए सड़क पर उतरना पड़ता है इस पर कुछ कह पाना बिचकाना होगा।अलग-अलग जिलों में बिना भय के जिस तरह घटनाएँ घट रही है उसे नकारा नही जा सकता।
बीते दिनों सीधी जिले से एक वीडियो काफी वायरल हुआ जिसमें महिला पुलिसकर्मी अपने चाल-चरित्र को भूलते हुए कानून में पढ़ने वाले अनुशासन और वर्दी को पहनते समय खाए जाने वाले शपथ को भूल गई जब उसने एक आम नागरिक को नारीयता से परे बातें बोल गई वीडियो कैमरे में कैद हो गया और वायरल भी खूब हुआ जिस पर पुलिस अधीक्षक सीधी ने संज्ञान लेते हुए उक्त महिला पुलिस कर्मी को सस्पेंड कर दिया है।

यह है पत्र में उल्लेख….

कार्यालय उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) जिला सीधी के पत्र क्र. उ.पु.अ./सीधी /रीडर/2192/2025 दिनांक 25.10.2025 के माध्यम से अवगत कराया गया है कि रक्षित केन्द्र जिला सीधी के रोजनामचा सान्हा क्र. 794 दिनांक 24.10.2025 एवं थाना कोतवाली जिला सीधी के रोजनामचा सान्हा क्र. 55 दिनांक 24.10.2025 के अनुसार दिनांक 24.10.2025 को महिला आरक्षक 109 अंजूदेवी जायसवाल डीसीआरबी शाखा, कार्यालय पुलिस अधीक्षक जिला सीधी की ड्यूटी शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय क्र. 01 जिला सीधी के मैदान में आयोजित कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था हेतु लगाई गई थी। वायरल वीडियो के अवलोकन पर ड्यूटी के दौरान उक्त महिला आरक्षक 109 अंजूदेवी जायसवाल द्वारा ड्यूटी स्थल पर पुलिस की वर्दी में अमर्यादित शब्दों का प्रयोग कर कदाचरण प्रदर्शित करते हुये पुलिस की छवि को धूमिल किया जाना लेख किया गया है।

उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) जिला सीधी द्वारा उक्त प्रतिवेदन में उल्लेखित तथ्यों के आधार पर महिला आरक्षक 109 अंजूदेवी जायसवाल द्वारा उक्त कृत्य से ड्यूटी के दौरान कदाचरण प्रदर्शित करते हुये पुलिस विभाग की छवि को धूमिल किया जाना परिलक्षित होता है। अतः उक्त कृत्य के फलस्वरूप महिला आरक्षक 109 अंजूदेवी जायसवाल डीसीआरबी शाखा कार्यालय पुलिस अधीक्षक जिला सीधी को आज दिनांक 25.10.2025 के अपरान्ह से निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में महिला आरक्षक 109 अंजूदेवी जायसवाल का मुख्यालय रक्षित केन्द्र जिला सीधी रहेगा। निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन-निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी। निलंबन अवधि में पुलिस अधीक्षक की अनुमति के बिना मुख्यालय नहीं छोड़ेंगीं एवं नियमानुसार अपनी उपस्थिति दर्ज करायेंगीं।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!