दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,

सर्जरी के दौरान खुद हुए ब्रेन हेमरेज का शिकार — डॉ. कुलकर्णी ने मौत को मात देकर फिर थामी सर्जरी की कैंची, अब तक 10 हजार से ज्यादा मरीजों की जान बचाई

डॉक्टर जिसने खुद पर की जिंदगी की सर्जरी

यह कहानी एक ऐसे डॉक्टर की है, जिसने मौत को भी चुनौती दे दी। प्रसिद्ध न्यूरो सर्जन डॉ. कुलकर्णी सर्जरी के दौरान ही ब्रेन हेमरेज से पीड़ित हो गए थे। अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी और उन्हें तुरंत आईसीयू में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों की टीम ने लंबे इलाज के बाद उनकी जान बचाई।

कई महीनों के इलाज और रिहैबिलिटेशन के बाद डॉ. कुलकर्णी ने फिर से जीवन की जंग जीती — और सबसे प्रेरणादायक बात यह रही कि वह दोबारा ऑपरेशन थिएटर में लौटे। अब वह पहले की तरह ही मरीजों की सर्जरी कर रहे हैं और अब तक 10,000 से अधिक लोगों की जान बचा चुके हैं।

डॉ. कुलकर्णी ने बताया कि “जब मैं खुद ब्रेन हेमरेज से जूझ रहा था, तब समझा कि मरीज किस मानसिक और शारीरिक पीड़ा से गुजरते हैं। अब हर सर्जरी करते समय मैं उनके दर्द को और गहराई से महसूस करता हूं।”

उनके सहयोगियों का कहना है कि डॉ. कुलकर्णी की जिद, सकारात्मक सोच और पेशे के प्रति समर्पण ने उन्हें दोबारा खड़ा किया। मरीज भी उन्हें “जिंदगी लौटाने वाला डॉक्टर” कहकर बुलाते हैं।

डॉ. कुलकर्णी का यह सफर न केवल मेडिकल जगत के लिए, बल्कि हर उस व्यक्ति के लिए प्रेरणा है जिसने कभी हार मानने का सोचा हो।


 #InspiringDoctor #DrKulkarni #Neurosurgeon #BrainHemorrhageSurvivor #MedicalMiracle #Inspiration #HealthcareHeroes #MotivationalStory #DoctorsLife


Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!