दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,

‘पहले हाय फिर बेड टच…’ अकील की हरकतों से बढ़ा विवाद — अब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से होंगे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के बयान

मैच से पहले हुई हरकत ने बढ़ाई टीम की मुश्किलें —

आरोपी खिलाड़ी अकील के खिलाफ जांच तेज

खेल जगत में एक बार फिर अनुशासनहीनता और दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है। टीम के खिलाड़ी अकील पर ऑस्ट्रेलियाई महिला खिलाड़ी के साथ अशोभनीय हरकत करने का आरोप लगा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना मैच से पहले टीम होटल में हुई।

जानकारी के अनुसार, अकील ने पहले महिला खिलाड़ी से “हाय” कहा और जब सामने से भी जवाब मिला, तो उसने नजदीक जाकर “बेड टच” जैसी हरकत कर दी। इसके बाद महिला खिलाड़ी ने तुरंत इसकी शिकायत टीम मैनेजमेंट से की।

मामला बढ़ने पर प्रशासन और आयोजन समिति ने जांच शुरू कर दी है। सूत्रों के मुताबिक, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी अपने देश लौट चुकी हैं, लेकिन वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए बयान देंगी

अकील ने पूछताछ में कहा कि “मेरा इरादा गलत नहीं था, लेकिन रिटर्न जवाब मिलने से मेरा हौसला बढ़ गया।” हालांकि, जांच अधिकारी इस बयान को गंभीर अपराध की स्वीकारोक्ति मान रहे हैं।

स्पोर्ट्स अथॉरिटी ने बताया कि इस मामले में किसी भी तरह की ढिलाई नहीं बरती जाएगी। आरोपी खिलाड़ी पर निलंबन की सिफारिश की गई है।

यह घटना खेल में अनुशासन और सम्मान के मूल्यों पर फिर से सवाल खड़े करती है।


 #SportsControversy #AqeelCase #PlayerMisconduct #AustraliaTeam #VideoStatement #SportsEthics #DisciplinaryAction #SportsNews


Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!