दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,

एमपी के पूर्वी हिस्से में मौसम का स्ट्रॉन्ग सिस्टम सक्रिय — 12 जिलों में अलर्ट, अगले 24 घंटे में साढ़े 4 इंच तक बारिश के आसार

मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

मध्य प्रदेश के पूर्वी हिस्से में इस समय मजबूत मौसम प्रणाली (स्ट्रॉन्ग सिस्टम) सक्रिय है, जिसके चलते अगले 24 घंटों में भारी बारिश और ठंडी हवाओं का दौर देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग (IMD) ने प्रदेश के 12 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है और नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

पूर्वी एमपी के शहडोल, जबलपुर, सीधी, रीवा, कटनी, उमरिया, डिंडोरी, अनूपपुर, सिंगरौली, मंडला, बालाघाट और नरसिंहपुर जिलों में अगले 24 घंटे में साढ़े 4 इंच (110 मिमी) तक बारिश होने की संभावना जताई गई है। लगातार बादल छाए रहने से दिन का तापमान 22 से 25 डिग्री तक लुढ़क गया है, जबकि रात का पारा सामान्य से 4 से 5 डिग्री नीचे दर्ज हुआ है।

राजधानी भोपाल, इंदौर और उज्जैन में भी बारिश के असर से मौसम ठंडा हो गया है। कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी और ठंडी हवाएं चलने से ठिठुरन बढ़ गई है

IMD भोपाल केंद्र के वैज्ञानिकों का कहना है कि बंगाल की खाड़ी से नमी भरे बादल लगातार मध्य प्रदेश की ओर बढ़ रहे हैं। यह सिस्टम अगले दो दिन तक सक्रिय रहेगा, जिसके बाद मौसम में सुधार की उम्मीद है।

कृषि विशेषज्ञों ने किसानों को सलाह दी है कि वे कटाई या नई बुवाई रोक दें, ताकि फसल को नुकसान से बचाया जा सके। वहीं प्रशासन ने भी नदी किनारे और निचले इलाकों में रहने वालों को सावधानी बरतने की चेतावनी दी है।

#MPWeather #RainAlert #MadhyaPradeshNews #IMDAlert #HeavyRain #BhopalWeather #IndoreRain #UjjainWeather #ColdWaves #MPNews

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!