दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,

मऊगंज में पुलिस की कार्रवाई — महिला से 5 लीटर महुआ शराब बरामद

नईगढ़ी पुलिस ने जंगल क्षेत्र में दबिश देकर पकड़ी कच्ची शराब

रीवा/मऊगंज।
मध्य प्रदेश के मऊगंज क्षेत्र के नईगढ़ी थाना पुलिस ने शुक्रवार को अवैध महुआ शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है।
पुलिस ने एक महिला के कब्जे से 5 लीटर देशी महुआ शराब जब्त की और आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

पुलिस के अनुसार, टीम को सूचना मिली थी कि ग्राम भीर में एक महिला अपने घर के पास शराब बनाकर बेच रही है।
सूचना पर तत्काल नईगढ़ी थाना प्रभारी ने टीम के साथ मौके पर दबिश दी।
तलाशी के दौरान महिला के पास से 5 लीटर महुआ शराब और शराब बनाने के उपकरण मिले।

शराब को जब्त कर रासायनिक परीक्षण हेतु आबकारी विभाग को भेजा गया, जबकि महिला को थाने लाकर पूछताछ की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला के खिलाफ मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(a) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

थाना प्रभारी का बयान:

“अवैध शराब के कारोबार पर हमारी सख्त निगरानी है। किसी भी कीमत पर यह धंधा नहीं चलने दिया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्र में जो भी शराब बनाते या बेचते पकड़े जाएंगे, उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।”

पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में ऐसे और ठिकानों की जानकारी भी जुटाई जा रही है।
इससे पहले भी नईगढ़ी थाना क्षेत्र से कच्ची शराब के कई केस दर्ज किए जा चुके हैं।
स्थानीय लोगों ने पुलिस की कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि इन कदमों से गांव में नशे का प्रकोप घटेगा।



#MPNews #Mauganj #NaigadhiPolice #IllegalLiquor #MahuaSharab #PoliceAction #ExciseAct #CrimeUpdate #RewaNews #BreakingNews

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!