दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,

हेलमेट नहीं पहना तो भागी युवती — पुलिसकर्मी ने दिखाई फुर्ती, मौके पर ही रोक लिया वाहन

#HelmetChallan

एक राइडर ने जोड़े हाथ

ग्वालियर/इंदौर (मध्य प्रदेश): सड़कों पर ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वालों की संख्या कम नहीं हो रही। ऐसा ही एक मामला उस वक्त चर्चा में आ गया जब हेलमेट चालान से बचने के लिए एक युवती ने बाइक भगाने की कोशिश की, लेकिन उसकी योजना पर लेडी ASI की फुर्ती भारी पड़ गई।

घटना शहर के व्यस्त इलाके की बताई जा रही है। ट्रैफिक पुलिस हेलमेट चेकिंग अभियान चला रही थी, तभी बिना हेलमेट बाइक पर सवार युवती पुलिस को देखकर तेज रफ्तार में गाड़ी भगाने लगी। लेडी ASI ने समझाने की कोशिश की, लेकिन युवती ने बाइक नहीं रोकी। ASI ने दौड़कर वाहन को रोका और बिना किसी हंगामे के स्थिति को संभाला।

वहीं, उसी दौरान दो और बाइक सवार भी चेकिंग में फंस गए। एक युवक ने हाथ जोड़कर माफी मांगी, जबकि दूसरे ने बहाना बनाते हुए कहा — “मैडम, बेटी अस्पताल में है।” पुलिस ने सभी को समझाया कि हेलमेट अपनी सुरक्षा के लिए जरूरी है और कानून से बचना नहीं, उसका पालन करना चाहिए

ट्रैफिक विभाग ने बताया कि हेलमेट अभियान का उद्देश्य लोगों की जान बचाना है, न कि चालान वसूलना। लगातार बढ़ रहे सड़क हादसों को देखते हुए पुलिस ने सख्ती बढ़ाई है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लेडी ASI की तेज़ी और सतर्कता की सराहना की जा रही है।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!