दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,

आजीविका मिशन में लोन के नाम पर धाँधली की शिकायत

आजीविका मिशन में लोन के नाम पर हो रहे तमाम धांधली और कमीशन खोरी की शिकायत जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को की गई है जिसकी जाँच आवश्यक है।

 

शहडोल।।

बैंक मित्र मति कविता साहू एवं इनके पति रामप्रताप साहू के द्वारा समूहों की लोन राशी वसूली कर अपने निजी उपयोग में एवं समूह बनाने में 10 प्रतिशत कमीशन समूहों की राशि निजी घरेलु उपयोग गबन किये जाने पर इनके खाते सह परिवार की बिस्तृत लेखा जोखा जाँच एवं इंकम श्रोत की सम्पूर्ण जाँच करवाने के सम्बन्ध में !

यह लिखा आवेदन में….

सविनय विनम्र निवेदन है की हम ग्रामीण महिला स्वम सहायता समूह ग्राम उमरिया, पधार, धौनाहा, पलसउ, बरकोड़ा बिकास खंड गोह्यारु जिला शहडोल मध्य प्रदेश के बिभिन्न समूहों के सदस्य है तथा हमारे निवेदन इस प्रकार है!

कविता साहू बैंक मित्र है इसके पूर्व ग्राम संगठन की अध्यक्ष भी रही है! ग्राम संगठन की राशि जिसकी जमा की गयी राशि जिसकी जानकारी किसी को प्राप्त नहीं है बैंक मित्र ग्राम उमरिया, पधार, धौनाहा, पलसउ, बरकोड़ा इन सभी गाँव की है जिनकी लोन की बसूली राशि को यह स्वम के उपयोग में ला रहे है इसके अतरिक्त लोन की कमीशन राशि जो की 10 प्रतिशत है उसको भी गमन कर लेते है महिला स्वम सहायत समूह के नियमों का उलंघन कर अपने पति के द्वरा जिनका नाम रामप्रताप साहू है वो महिलायों से जबरजस्ती लोन बसूली करने महिलायों के घर जाते है ऐसे स्थिति में कई बार महिलायों ने बिरोध भी किया पर मिली जुली यहाँ के बैंक के अधिकारी और स्वम सहायता के बरिष्ट अधिकारीयों ने एक न सुनी क्यूँ की बैंक मित्र का सम्पूर्ण कार्य रामप्रताप साहू करते है ऐसे में महिला स्वम सहायता समूहों की सम्पूर्ण कार्य रामप्रताप साहू के द्वारा किया जाता है जो की शाशन के नियम के खिलाप है अगर कविता साहू जी बैंक मित्र है तो इनके पति द्वारा कार्य कैसे किया जाता है साथ ही समूह के महिलायोंको धमकी देन का भी मामला भी आया है जहा रामप्रताप के द्वरा समूह के महिलायों के खाते में होल्ड लगाने को लेकर दिया जाता है

2, कविता साहू एवं उनके पति रामप्रताप साहू एवं सेंट्रल बैंक केशियर बलकरण यादव जी के साथ मिली भगत से बंद समूहों से भी सक्रीय समूह दिखा कर CCL फंडिंग राशि आहरण कर लेते है। ज्यादा तरबाते यह मोबाइल फोन के माध्यम से प्लान करते है. प्लानिंग के अनुसार यह लोग सह परिवार के सदयों के खाते में आहरण करते है अगर इनके सह परिवार के खाते की सम्पूर्ण लेन देने की जानकारी निकाली जाये तो सारा जानकारी निकल कर आ जाएगी. शासन द्वारा महिला सशक्तिकरण हेतु समूहों का सञ्चालन हो रहा है जहा महिला उत्पीडन शोषण राशि गबन हो रहा है इनके पिता जी एक लखु क्रषक है जो की पिता जी के साथ रह रहे है परन्तु समूहों से जोड़ने के बाद विशेषकर जब से ग्राम संगठन अध्यक्ता एवं उमरिया, पधार, धौनाहा, पलसउ, बरकोड़ा के बैंक मित्र बन जाने के बाद बालकरण यादव जी के सहयोग मिलने से इनके पास लगभग 1500000 (15 लाख) रुपये से भी अधिक का घर है साथ ही 5 लाख की भूमि एवं लग्जरी बोलेरो गाडी और भी बहुत ऐसे संपत्ति है जो की समोहों के महिलाओं का शोषण कर के बनायीं गयी है आजीविका मिशन के गोहपरू में पदस्त लगभग सभी अधिकारियों का इनके इस घोटाले में पूर्ण सहयोग है।

3 समूहों से जुड़ने के पूर्व इनके पास ०.६०७ हे. जामीन थी जिसमे 1/3 की हिस्सेदारी रखते थे लेकिन बीते कुछ दिनों में अचानक इतनी संपत्ति कहा से आयी इनके इस काले कारनामे में शामिल बालकरण यादव (केशियर सेंट्रल बैंक बरकोड़ा) एवं आजीविका मिशन के गोहपारू में पदस्थ उच्च वर्ग के अधिकारी है।

सभी मुद्दों की बिस्तृत जाँच करने क्रिपा की जाये, पुख्ता जानकारी बैंक में लगे CC TV एवं रवि फोटोकॉपी की दूकान में लगे CCTV कैमरा से प्राप्त हो सकती है साथ इनके द्वारा पूर्ण रूप से बनाये गये फर्जी CCL रजिस्टर जिसमे बिना समूहों के जानकारी लिए एवं बैठक के बिना लोन लिया गया है जिसके लिए जॉच होना आवश्यक है।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!