दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,

एम्स भोपाल में बनेगा मध्यप्रदेश का पहला सेंट्रलाइज्ड कैंसर ब्लॉक

सेंट्रलाइज्ड कैंसर ब्लॉक

2026 तक शुरू होगा अत्याधुनिक इलाज

भोपाल। मध्यप्रदेश को जल्द ही कैंसर इलाज के क्षेत्र में बड़ी सौगात मिलने जा रही है। एम्स भोपाल में राज्य का पहला सेंट्रलाइज्ड कैंसर ब्लॉक स्थापित किया जाएगा, जहां आधुनिक उपकरणों और उन्नत तकनीक से कैंसर मरीजों का इलाज किया जाएगा।

सूत्रों के अनुसार, यह कैंसर ब्लॉक वर्ष 2026 तक पूरी तरह कार्यशील हो जाएगा। इसमें गामा नाइफ, पीईटी-सीटी स्कैन, लाइनियर एक्सेलेरेटर, और रेडिएशन थैरेपी जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इन तकनीकों से न सिर्फ मरीजों को बेहतर उपचार मिलेगा, बल्कि बाहर राज्यों में जाने की आवश्यकता भी कम होगी।

एम्स प्रशासन के मुताबिक, हर साल करीब 36 हजार कैंसर पीड़ित एम्स भोपाल पहुंचते हैं, जिनमें से अधिकतर मरीजों को फिलहाल उन्नत जांच या रेडिएशन के लिए दिल्ली, मुंबई या अन्य महानगरों में रेफर किया जाता है। नए ब्लॉक के शुरू होने से यह समस्या काफी हद तक खत्म हो जाएगी।

डॉ. अजय सिंह, निदेशक, एम्स भोपाल ने बताया कि इस ब्लॉक में ओपीडी, डे-केयर यूनिट, ऑपरेशन थिएटर और रेडिएशन विभाग को एक ही स्थान पर समेकित किया जाएगा। इससे मरीजों को एक ही परिसर में सभी सुविधाएं मिल सकेंगी।

उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि “कैंसर मरीजों को गुणवत्तापूर्ण और सस्ती चिकित्सा सुविधा उनके अपने राज्य में उपलब्ध कराई जा सके।” परियोजना के लिए केंद्र सरकार ने विशेष बजट भी स्वीकृत किया है

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!